(Yamunanagar News) साढौरा। अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 119 भारतीयों की दूसरी सूची में साढौरा क्षेत्र के गांव मिल्क झबालियां का 21 वर्षीय युवक अमन कुमार पुत्र सुरेन्द्र भी शामिल है। इस दौरान जागरण संवाददाता ने अमेरिका से लौटे अमन के स्वजनों से बातचीत कर हालात जाने। विधवा मां समतेश ने बताया कि बेटे अमन को विदेश भेजने के लिए जमीन तक बेच दी है। यहां तक की रिश्तेदारों से भी रुपये उधार लिए थे। स्वदेश वापिस लौटने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां संतोष ने भावुक होकर बताया कि उसके बेटे के संजोए गए सपने टूट गए है और सिर पर कर्ज भी चढ़ गया है। बेटे के डिपोर्ट किए जाने से परिवार बेहद भावुक हो गया है।

अमन के चचेरे भाई अंकुश ने बताया कि अमन के पिता सुरेन्द्र की वर्ष 2012 में मृत्यु हो चुकी है। परिवार में विधवा मां के अलावा बड़ी बहन आशु देवी व भाई राहुल है। अमन ने 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के बाद विदेश जाकर काम करने की ठान ली थी। जिससे उसके परिवार की माली हालत सुधर सके। परिवार ने भी इसी चाह में अमन का उज्जवल भविष्य देखते हुए जमीन बेचकर अमेरिका भेजा था। लेकिन वहां से उसे अन्य भारतीयों के साथ डिपोर्ट कर वापिस स्वदेश भेजा गया है।

रविवार की शाम को करीब शाम 5 बजे साढौरा थाना प्रभारी अमित कुमार अम्बाला से थाना लेकर पहुंचे। वहां पर मौजूद उसका चचेरा भाई अंकुश उसे देखकर बिलख कर रोने लग गया। ब्यान दर्ज के बाद पुलिस ने अमन को स्वजनों के सुपुर्द कर दिया।

अमेरिका सेना ने 20 दिन तक जेल में रखा

अमन ने रोते हुए बताया कि उसके परिवार की हालत काफी माली है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए वह 1 जुलाई 2024 को अमेरिका जाने के लिए घर निकला था। वह दिल्ली एयरपोर्ट से मुबंई गया। मुंबई से दक्षिण अफ्रीका के ढकार पहुंचा। वहां पर 2 महिने रहने के बाद एजेंट ने ब्राजील से पनामा भेजा। पनामा के जंगलों में जोखिम भरा सफर तय करते हुए समुंद्र की लहरों से निकला। कोस्ट्रिया से निकारागोआ से होते हुए कोनड्रेस से गुवाटेमाल पहुंचा। 8 माह के जोखिम भरे रास्तों से गुजरने के बाद 25 जनवरी 2025 को मेक्सिको-अमेरिका की सीमा लांघने पर अमेरिका सेना ने पकड़ लिया। उसके बाद 20 दिन तक जेल में रखा।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : पैदल स्कूल जा रही छात्रा को डंपर ने टक्कर मारकर किया घायल

यह भी पढ़ें: Vivo X Fold 3 Pro इन बेहतरीन फीचर्स के अलावा कैमरा है बहुत खास