(Yamunanagar News) यमुनानगर। नगर निगम ने स्वच्छ भारत मिशन शहरी के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के लिए स्नेहा राणा व एक सोच नई सोच संस्था के संस्थापक शशी गुप्ता को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया। अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव, सीएसआई हरजीत सिंह, सीएसआई सुनील दत्त व एसआई गोविंद शर्मा ने प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। दोनों एंबेसडर ने निगम अधिकारियों को विश्वास जताया कि वे स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी को सर्वश्रेष्ठ रैंक दिलाने में हर सहयोग देंगे और शहरवासियों को स्वच्छता बारे जागरूक करेंगे। ब्रांड एंबेसडर पर शशी गुप्ता व स्नेहा राणा ने नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा, अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव का आभार जताया।

लोगों को स्वच्छ सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए जागरूक : शशी गुप्ता व स्नेहा राणा

उन्होंने कहा कि वे हर वार्ड में जाकर लोगों को स्वच्छ सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण में शहर के सक्षम, समृद्ध लोग और शैक्षणिक संस्थाएं हर संभव सहयोग दे रहे हैं। सभी धार्मिक संस्थाओं, रेजिडेंस वेलफेयर सोसायटी, क्लब, सामाजिक संगठनों, व्यावसायिक संगठनों और आम जनता का सहयोग लेकर नगर निगम को सर्वश्रेस्ठ रैंकिंग दिलवाने के लिए प्रयास करेंगे।

नगर निगम एरिया की जनसंख्या लगभग चार लाख 85 हजार है। वह नगर वासियों को सप्ताह में एक दिन नगर निगम के साथ मिलकर शहर को साफ और सुंदर बनाने में सहयोग देने के लिए प्रेरित करेंगे ताकि नगर निगम को सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग मिल सकें। अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने उन्हें निर्देश दिए कि वे हर वार्ड में जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। वहीं, लोगों से अपील की कि वे स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर निगम का सहयोग करें। घर व दुकान से निकलने वाले सूखे व गीले कचरे को अलग अलग करके निगम के वाहन में डाले।

यह भी पढ़ें: Best Laptop sale : ब्रांडेड लैपटॉप कम कीमत में, अभी खरीदें

यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में निकली भर्ती , 246 पद रिक्त