(Yamunanagar News) यमुनानगर। इनर व्हील यमुनानगर क्लब ने स्लम एरिया में जाकर 70 बच्चों को उनकी जरूरत के हिसाब से समान दिया।  इसी के साथ उनको समोसे और पेस्ट्री भी खिलाई। बच्चों में सिर्फ 20 बच्चे ही स्कूल जा पाते हैं बाकि के छोटे बच्चे ऐसे ही घूम रहे थे, जिसको देखते हुए उनके लिए वहीं पर एक शाम को स्कूल शुरू लिया गया है, ताकि वह भी कुछ सीख सकें। 50 बच्चों की मांग थी कि उनको कलरिंग बुक्स और कलर चाहिए, जोकि हमारी संस्था ने उनको दिए और स्कूल जाने वाले बच्चों को 20 स्कूल बैग और पेन दिए।

इन्नर व्हील क्लब ने वितरित किया सामान

यह सब पाकर बच्चों के चेहरों की खुशी देखने वाली थी। पारूल खन्ना ने कहा कि वह समय समय पर इस प्रकार के समाजिक कार्य करते है और जरूरतमंद लोगों का सहयोग करते है। उन्होंने कहा कि संस्था समाजिक कार्याे के लिये ही बनी है। आज के इस कार्यक्रम में गरिमा धीमान, रागिनी विनायक, पारुल खन्ना, अमृता और निकिता शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Jind News : लाठी तथा डंडो से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या, तीन लोग घायल

 यह भी पढ़ें: Charkhi dadri News : महिला बाल विकास विभाग की खंड स्तरीय स्पर्धा में खंड की दो सौ महिलाओं ने भाग लिया

 यह भी पढ़ें: Bhiwani News : भिवानी के बस यार्ड में सफाई के दौरान कर्मचारी को हथियारों से भरा बैग मिला