Yamunanagar News : जानलेवा बीमारियों की वजह बन सकते हैं छोटे से मच्छर : डॉ. सुमिता

0
87
Small mosquitoes can cause deadly diseases: Dr. Sumita
विद्यार्थियों को मच्छरों के बारे में जागरुक करते हुए

(Yamunanagar News) साढौरा। मच्छर बहुत ही खतरनाक कीट हैं और मानसून के दौरान तो इनका आतंक और भी ज्यादा बढ़ जाता है। डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और येलो फीवर जैसी कई खतरनाक बीमारियों की वजह मच्छर ही होते हैं। सीएचसी की डॉ. सुमिता नागर ने विश्व मच्छर दिवस पर निजामपुर गांव के स्कूल में विद्यार्थियों को जागरुक करते हुए यह बात कही। कहा कि इन बीमारियों में किसी भी तरह की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। लक्षणों की पहचान कर तुरंत इलाज करवाने से काफी हद तक इसे गंभीर होने से रोका जा सकता है। हेल्थ निरीक्षक संजीव ने बताया कि मानसून के दौरान मच्छरों का आतंक कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता है और इनसे होने वाली बीमारियों का खतरा भी। इसलिए अपने घर के आसपास की खाली जगहों पर सफाई करने के अलावा जलभराव न होने देने के उपाय करने चाहिए। इस दौरान डॉ. दीपिका, एएनएम मनजीत, एएनएम शाहीन के अलावा शिक्षक व आशा वर्कर भी मौजूद रही।