Yamunanagar News : फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर सचिवालय पर सिख समुदाय का प्रदर्शन 

0
240
Sikh community protests outside secretariat demanding ban on the film
सचिवालय पर प्रदर्शन करता सिख समुदाय।
(Yamunanagar News) यमुनानगर। सांसद कंगना की आने वाली फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर यमुनानगर के सिख समुदाय के लोग सचिवालय पर इक्कठा हुए और प्रदर्शन करते हुए सचिवालय पहुंचे, जहां उन्होंने एसडीएम जगाधरी को मांगों बारे ज्ञापन सौपा।  सिख समुदाय से सरदार परमजीत सिंह बब्बू, जगजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह शेरू  सिंह, जितेंद्र भाटिया ने बताया कि फिल्म अभिनेत्री व सांसद कंगना रनौत सिख समुदाय के प्रति व देश के किसानों के प्रति अक्सर बयान देती रहती है जिसके लिये समय समय पर देश भर में उनके खिलाफ विरोध हुए व देश के प्रबुद्ध समाज ने उनकी निंदा की। लेकिन सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए वह किसी भी हद तक जा सकती है।  इसी कड़ी में कंगना रनौत द्वारा एक फिल्म निर्मित व निर्देशित की गई है, जिसकी कहानी भी उसी ने लिखी है व जिसमें मुख्य किरदार भी उसी द्वारा निभाया गया है। इस फिल्म के ट्रेलर देखने के बाद पता चलता है कि कंगना रनौत ने जानभूझकर सिख कौम के अक्स व सिखों के किरदार को गलत तरीके से पेश किया है ताकि अन्य समुदायों में सिखों के प्रति नफरत व गलत भावना पैदा हो।
यमुनानगर के सिख समाज की ओर से यह मांग करते हैं कि समाज के भाईचारे को नुकसान पहुँचाने वाली व सिख समाज के प्रति निर्माता, निर्देशक, लेखक कंगना रानौत की यह फिल्म प्रसारण को तुरंत प्रतिबंधित किया जाये। आजादी की लड़ाई में सबसे अधिक कुर्बानियों करने वाली, देश के अन्न भंडारों को भरने व देश के उद्योग विकास का बढ़ावा देने वाली व सरहदों पर देश की रक्षा के लिए सर्वाधिक बेटों की जान देने वाली सिख कौम पहले ही सरकारों द्वारा लिए जा रहे पक्षपात के कारण ठगा हुआ महसूस कर रही है। ऐसे में महान सिख कौम की गलत छवि प्रस्तुत करने वाली यह फिल्म जख्मों पर नमक छिड़कने के समान है। सेंसर बोर्ड में कोई भी सिख प्रतिनिधि न होने के चलते पहले भी इस प्रकार के कुटिल प्रयास होते रहे हैं जो चिंता व दुख का विषय है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 82.71 ग्राम नशीला पदार्थ हेरोईन, 14940 नशीली गोलियां व 360 नशीले कैप्सूलो सहित आठ आरोपी गिरफ्तार