प्रभजीत सिंह लक्की, Yamunanagar News:
हरियाणा एजुकेशन मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन संबंध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर यमुनानगर ने एक दिनी सांकेतिक भूख हड़ताल की। इस जिला सांकेतिक भूख हड़ताल की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विकास जैन ने की। संचालन संदीप पंजेटा और जिला कोषाध्यक्ष कमलकांत ने किया।

मुख्य वक्ता के रूप में राज्य महासचिव हितेंद्र सिहाग बताया कि शिक्षा सदन निदेशक कार्यालय से फील्ड में काम कर रहे मिनिस्टीरियल स्टाफ का कोई भी काम नहीं हो रहा। उन्होंने बताया की बहुत लंबे समय से हरियाणा एजुकेशन मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है।

शिक्षा मंत्री और निदेशक के कार्यालय पर बार-बार प्रदर्शन कर और पत्र व्यवहार कर अपनी मांग और कर्मचारी की समस्या के बारे में अवगत करा चुका है, परंतु शिक्षा सदन से निदेशक द्वारा बार-बार आश्वासन के बाद अभी तक किसी तरह का कोई काम नहीं हुआ। इसमें लगातार तीन बार सेकेंडरी निदेशक महोदय हेमसा के साथ होने वाली बैठक के को स्थगित कर चुके हैं।

प्रदर्शनकारी बोले- आज तक नहीं हुआ कोई काम

बार-बार संगठन के साथ बैठक को स्थगित करने से स्पष्ट होता है कि निदेशक कार्यालय में फील्ड में काम कर रहे मिनिस्ट्रीयल स्टाफ का कोई भी कार्य नहीं किया गया है। उनका कहना है कि उन्हें निदेशक से कोई बैठक करने का कोई शौक नहीं है। वह अपना काम समय पर और सही ढंग से करें।

सर्व कर्मचारी संघ जिला सचिव गुलशन भारद्वाज और हेमसा जिला वरिष्ठ उपप्रधान सुमन ने बताया कि मंत्री ने अपने आवास पर बातचीत की पर उससे आज तक किसी समस्या का हल नहीं हुआ। इस सांकेतिक भूख हड़ताल से भी मंत्री और शिक्षा विभाग का प्रशासन हमारे काम नहीं करता और हमारी समस्याओं का समाधान नहीं करता तो आने वाली 21 अगस्त को शिक्षा मंत्री आवास स्थान यमुनानगर पर हल्ला बोल प्रदर्शन में पूरे प्रदेश का कर्मचारी हजारों की संख्या में प्रदर्शन करेगा।

निदेशक स्तर की ये हैं मांगें

पिछले 7 वर्ष से सीनियरिटी लिस्ट को अपडेट नहीं किया गया उसे तुरंत अपडेट किया जाए, किसी भी कार्यालय या स्कूल में पोस्ट कैप्ट ना की जाए, ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी में दूरदराज गए लिपिकों का तुरंत समायोजन किया जाए, शक्तियों का विकेंद्रीकरण करते हुए आहरण- वितरण अधिकारियों को एसीपी प्रदान करने की अनुमति दी जाए, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्थापना अधिकारी का पद स्वीकृत किया जाए, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अधीक्षक का पद स्वीकृत किया जाए, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपाधीक्षक का पद और आंकड़ा सहायक का पद स्वीकृत किया जाए, सभी वरिष्ठ विद्यालयों में और सीआरसी स्कूलों में सहायक का पद स्वीकृत किया जाए।

सरकार स्तर की मांग

25 अगस्त 2014 के मंत्रिमंडल के फैसले अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल 6 में लिपिक का वेतन 35400 रुपए पुरानी पेंशन बहाली , एक्सग्रेशिया पॉलिसी पर लगाई गई शर्त हटाई जाए , 4 9 14 वर्ष पर एसीपी प्रमोशनल पद अनुसार स्वीकृत की जाए , नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति रद की जाए , पेपरलेस , स्टाफिंग पॉलिसी की आड़ में मिनिस्ट्रीयल स्टाफ पर हमला बंद किया जाए , कौशल रोजगार निगम को शीघ्र बंद करके स्थाई भर्ती का प्रबंध किया जाए।

आज इस मौके पर सविता, नीलम, वीना, जोत सिंह, विक्रम, सनोवर हुसैन, मनोवर हुसैन, तिलक राज, राजेश कुमार, कर्मवीर, अंकुश, नीरज, मेवा राम, लेख राम, राजबीर, अनिल, राकेश दलाल, मनोज हुड्डा, नगर निगम से जनकराज, प्रवेश परोचा, पपला, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर से किशोर कुमार, प्रेम प्रकाश, रमेश, काला, राजबीर, मेवा राम, स्वास्थ्य से सुमित ऋषि, मांगे राम,सोहन लाल, रिटायर्ड संघ से जोत सिंह, रोशन लाल, राजबीर पिंडोरा, पैक्स यूनियन से पवन श्योराण, हेमंत कुमार और फायर ब्रिगेड से नरेंद्र राणा ने भाग लिया।