(Yamunanagar News) यमुनानगर। नगर निगम की ओर से सेक्टर 17 में 52.87 करोड़ से ओपन एयर थिएटर व ऑडिटोरियम का सोमवार सुबह नौ बजे प्रदेश के कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा भूमिपूजन के साथ निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। इस उपलक्ष्य में भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इसमें विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा, पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल, पूर्व महापौर मदन चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुछ माह पहले पंचकूला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ओपन एयर थिएटर व ऑडिटोरियम का शिलान्यास किया था। अब सोमवार को भूमि पूजन के साथ इसका निर्माण शुरू कराया जाएगा। निगमायुक्त आयुष सिन्हा व अधीक्षण अभियंता हेमंत कुमार ने बताया कि नगर निगम द्वारा ओपन एयर थिएटर व ऑडिटोरियम के लिए सेक्टर-17 में करीब 5.45 एकड़ जगह चिन्हित की गई है। इसका निर्माण दिव्य नगर योजना के तहत होगा। निर्माण शुरू होने से 18 माह के भीतर इसका निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।
इसका डिजाइन कुरुक्षेत्र के आर्किटेक्ट से तैयार कराया गया है। ओपन एयर थिएटर की एंट्रेंस और बैक साइड में पार्किंग होगी। जिसकी 300 कार पार्किंग की क्षमता होगी। फ्रंट पर ओपन एयर थिएटर होगा, जिसमें खुले आसमान के नीचे मंच व उसके सामने 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। मंच के साथ कलाकारों के मेकअप व अन्य रूम होंगे। ओपन एयर थिएटर के पीछे एक हजार लोगों की बैठने की क्षमता का ऑडिटोरियम होगा। जहां इंडोर कार्यक्रमों के लिए स्टेज व सामने एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। साथ ही वीआईपी, कांफ्रेंस व अन्य रूम भी होंगे। इसके अलावा ओपन एयर थिएटर व ऑडिटोरियम में ग्रीनरी सहित सीसीटीवी कैमरे होंगे। इंडोर कार्यक्रमों के लिए हॉल व सभी कमरे वातानुकूल होंगे।
ओपन एयर थियेटर व ऑडिटोरियम न होने से अभी जिले में मंडियों व स्टेडियमों के अलावा खुले में, शिक्षण संस्थानों, धर्मशालाओं, निजी पैलेसों व होटलों में सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक व राजनीतिक कार्यक्रम होते हैं। सरकारी स्तर पर भी ऐसा स्थान नहीं है, जहां एक साथ 500 से 1500 लोगों का कार्यक्रम हो सकें। ऐसे में सरकारी स्तर पर ओपन एयर थिएटर व ऑडिटोरियम बनने से निर्धारित शुल्क पर सामाजिक सांस्कृतिक, धार्मिक व राजनीतिक कार्यक्रम हो सकेंगे। ऑडिटोरियम बनने से शहर का काफी लाभ होगा।
यह भी पढ़ें: Motorola G85 5G का 256GB स्टोरेज वाला फोन सिर्फ 17999 रुपये में, अभी खरीदें
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : अवैध निर्माण व कब्जा करने वालों की खैर नहीं, नोटिस देकर विभागीय कार्यवाही करेगा नगर निगम
टेनिस में कई खिताब अपने नाम कर चुकी है हिमानी अमेरिका में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की…
मुख्यमंत्री ने मोगा में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में की भागीदारी Punjab CM News (आज समाज),…
संबंधित पक्षों को सुनवाई के लिए उपस्थित रहने की दी सूचना Jhajjar News (आज समाज)…
किसानों से सांसदों को ई-मेल के जरिए भेजा मांग पत्र किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल…
कुछ मामलों में आंसर शीट के पहले पन्ने को हटाकर उसे दूसरी शीट पर सिल…
अभी तक महाकुंभ में डुबकी लगाने वालों की संख्या हुई 8 करोड़ 26 लाख पहुंची…