Yamunanagar News : कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने डॉग रेस्क्यू संस्था के शेल्टर होम का उद्घाटन किया

0
113
Shyam Singh Rana inaugurated the shelter home of the dog rescue organization

(Yamunanagar News) जगाधरी। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन विभाग मंत्री श्याम सिंह राणा ने मंगलवार को अग्रसेन चौक जगाधरी के नजदीक डॉग रेस्क्यू संस्था के शेल्टर होम का रिबन काटकर उद्घाटन किया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बेसहारा कुत्तों के काटने से बचाव के लिए टीके लगाने का कार्यक्रम एंटी रेबीज वैक्सीन के टीके लगाए जाते है। प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए पशुओं का बचाव करना जरूरी होता है।
कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा ने डॉग रेस्क्यू संस्था के शेल्टर होम के लिए 2 लाख रुपये देने की घोषणा की तथा शेल्टर होम बनाने के लिए जमीन के बारे में उच्च अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ में डॉग रेस्क्यू संस्था का शेल्टर होम चलाया जा रहा है। उसी की तर्ज पर ही यमुनानगर में डॉग रेस्क्यू संस्था का शेल्टर होम बनाया जाएगा।

डॉग रेस्क्यू संस्था के पदाधिकारी नकुल गोयल ने बताया कि हमारी नैतिक जिम्मेदारी है हर जानवर खासकर जिनका कोई घर या ध्यान रखने वाला नहीं है उसका ख्याल रखना। इसलिए हमें उनकी मदद करने के लिए आगे आना चाहिए। ठंड और घने कोहरे के कारण दिन हो या रात आस-पास का कुछ भी नजर नहीं आता। इस दौरान कई स्ट्रे डॉग्स भी सडक़ों पर घूमते रहते हैं, जो किसी बड़े हादसे को बुलावा दे सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए आज बेघर जानवरों को अनहोनी दुर्घटना से बचाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा हर साल कई लोग भी इन बेघर, बेसहारा जानवरों की वजह से अपनी जान गवा देते हैं। हम चाहते हैं कि आम इंसान के अलावा हमारे आस-पास रह रहे जानवर भी सुरक्षित रहें। उन्होंने बताया कि हमारी संस्था 2016 से बेसहारा डॉग्स को रखने व उनकी इलाज का कार्य कर रही है। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष विपुल गर्ग, डॉग रेस्क्यू संस्था से मोनिका गुलाटी, इंदिरा भाटी, अनीश, अमित, राहुल, दिव्यांश, नितिन, सज्जन व रोटरेक्ट यमुनानगर से सौरभ डोलियां, विकास गर्ग, शान, शिवांश, पार्थ मित्तल व निखिल दूबे सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 26 नवम्बर का दिन संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा-अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह की हुई शुरुआत