Yamunanagar News : गांव खुर्दबन में चल रही श्रीमद भागवत कथा तीसरे दिन

0
237
Shrimad Bhagwat Katha is going on in village Khurdban on the third day
गांव खुर्दबन मेें आयोजित कथा में उपस्थित श्रद्वालु।  

(Yamunanagar News) रादौर। गांव खुर्दबन में चल रही श्रीमद भागवत कथा तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रही। कथा के तीसरे दिन वृंदावन से आए कथावाचक महंत वंश जी महाराज ने रामचरित मानस व मीरा की महिमा का गुणगान किया। उन्होंने बताया कि हमें भगवान रामचंद्र से प्रेरणा लेकर अपने माता पिता की सेवा करनी चाहिए। बचपन में माता पिता की जरूरत सभी को होती है और बुढ़ापे में माता पिता को संतान की सबसे अधिक आवश्यकता होती है। इसलिए वृद्ध माता पिता की सभी को देखभाल अवश्य करनी चाहिए।

सभी को अपनी नेक कमाई का कुछ अंश दान करना चाहिए। जिससे हमारे पाप कर्म कटकर पुण्य कर्मों में जुड सके। उन्होंने बताया कि बच्चों को मोबाइल नहीं देना चाहिए। बच्चों की आंखों पर मोबाइल फोन का गहरा असर पड़ता है। जिस कारण बच्चों को बचपन में ही चश्मे लग जाते है। इस अवसर पर नरेश सैनी, मीत, कमल सैनी, जगमाल, मनीष सैनी आदि मौजूद रहे।