(Yamunanagar News) यमुनानगर। श्री लाल द्वारा प्रबंधक कमेटी और हीरो ओवरसीज आईईएलटीएस पीटीई वीजा कंसल्टेंसी द्वारा संयुक्त रूप से भव्य जन्माष्टमी समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही रंगीन बारिश वाली , साधु तपस्या , गाय बछड़ा  और अद्भुत रंगीन पहाड़ वाली झांकियों की अद्वितीय दृश्य प्रस्तुतियां। साथ ही मंच पर मधुर भजनों का गायन, नृत्य प्रस्तुतियाँ और “राक्षस को मारो”, “शकुनी के साथ निशाना खेलो”, “बछड़े  को गले लगाओ और इनाम जीतो” जैसे खेलों का मुफ्त आयोजन किया गया। साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया गया। मंदिर कमेटी के वरिष्ठ उप प्रधान योगेश शर्मा, महासचिव सुरजीत मेहता व स्टेज सैकटरी केवल लूथरा ने बताया कि हर वर्ष मंदिर में जन्मोत्सव महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस उत्सव में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मौके पर दविन्द्र मेहता, राजीव अरोड़ा, राजिन्द्र सोबती, पंडित गोपाल राज, पंडित रजनीश एवं पंडित आदेश शास्त्री मुख्य रूप से उपस्थित थे।