(Yamunanagar News) साढौरा। बिजली निगम के ठेकेदार द्वारा दुकानदारों को बिना सूचना दिए ही गुरुवार देर रात को अर्थ मूविंग मशीन लेकर मुख्य बाजार में पोल लगाने का कार्य शुरू कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे गुस्साए लोगों ने दुकानों के आगे बिजली के पोल लगाने पर नाराजगी जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। आक्रोशित दुकानदारों ने बिजली निगम के ठेकेदार का देर रात को ही बिजली के पोल लगाने का विरोध कर दिया। सूचना पर बिजली निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया और आक्रोशित दुकानदारों को समझा बुझाकर शांत किया। इसके बाद बिजली निगम के ठेकेदार को बिना बिजलीके पोल लगाए बगैर ही बैरंग लौटना पड़ा।
बिजली निगम द्वारा बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद शुरु
गौरतलब है कि बिजली निगम द्वारा बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद शुरु की गई है। इसको लेकर आरडीएसएस प्रोजेक्ट के तहत मुख्य बाजार में बिजली के पोल लगाने का कार्य शुरू किया गया। शुरूआती दौर में बिजली के पोल लगाए जा रहे हैं। गुरुवार देर रात को ठेकेदार के कर्मचारियों ने अर्थ मूविंग मशीन से मुख्य बाजार में गड्ढे खोदते हुए बिजली के पोल लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान ठेकेदार के कर्मचारी और बिजली विभाग की टीम पोल लगाते हुए पुराने डाकघर के पास पहुंच गई। इसकी भनक लगते ही दुकानदार एकत्रित हो गए और दुकानों के आगे पोल लगाने से मना कर करने के बाद हंगामा शुरू कर दिया।
मौके पर पहुंचे बिजली निगम के जेई मनीष ने दुकानदारों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन दुकानदारों ने सीधे तौर पर बिजली के पोल लगाने से मना कर दिया। कुछ देर बाद सूचना पाकर पुलिस बल भी पहुंच गया। पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर शांत किया। इसके बाद ठेकेदार के कर्मचारी अर्थ मूविंग मशीन को लेकर बगैर पोल लगाए ही बैरंग लौट गई। जेई मनीष कुमार ने बताया कि बजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आरडीएसएस प्राजेक्ट के तहत मुख्य बाजार में पोल लगाने का कार्य किया जा रहा है। दिन के समय दुकानदारों को असुविधा न हो इसीलिए रात को पोल लगाने का कार्य शुरू किया गया। कुछ दुकानदारों ने पोल लगाने का विरोध किया था। शुक्रवार की सुबह दुकानदारों के साथ बैठकर आपसी सहमति बन गई है। दुकानदारों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नही करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: Save Phone Battery : क्या आपका स्मार्टफोन भी पहले जैसा बैटरी बैकआप नहीं देता, अपनाए ये टिप्स
यह भी पढ़ें: JioHotstar IPL subscription offer : Airtel देगा 100 रुपये में इतने दिन फ्री देखें …