आज समाज डिजिटल, Yamunanagar News: यमुनानगर में कारोबारी के ड्राइवर की हत्या कर 50 लाख नौ हजार रुपये बाइक सवार लूटकर फरार हो गए। आज सुबह करीब दस बजे महाराणा प्रताप चौक पर ये हादसा हुआ है। ड्राइवर एचडीएफसी बैंक में सेल जमा कराने जा रहा था बैंक के अन्दर जाने के लिए जब वह कर से उतरा तो अचानक से दो बाइक सवार व्यक्तियों ने पहले तो ड्राइवर को गोली मारी और फिर पैसो से भरा बैग ले कर फरार हो गए।
लूट को अंजाम देकर फरार
हरियाणा के जिला यमुनानगर में मंगलवार सुबह बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। बता दें कि बदमाशों ने यहां एक व्यापारी के चालक को पहले गोली मारी और फिर 50 लाख नौ हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। वहीं जैसे ही लोगों ने गोली की आवाज सुनी तो मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने घायल श्रवण कुमार को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया, लेकिन यहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया। उधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर नाकाबंदी कर दी लेकिन अभी तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा था।
बैंक में जमा कराने गया था पैसा
जानकारी के अनुसार बताया गया है कि मंगलवार सुबह प्रोफेसर कॉलोनी के व्यापारी अजय बंसल ने अपने ड्राइवर श्रवण निवासी हमीदा को 50 लाख नौ हजार रुपए की राशि बैग में डालकर बैंक में जमा करवाने के लिए दी। श्रवण कुमार एचडीएफसी बैंक के सामने इनोवा से उतरा ही था कि इसी दौरान बदमाश पहले से ही ताक लगाए बैठे हुए थे। बदमाशों ने उसके सिर में गोली मार दी और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। दिन-दहाड़े लूटपाट की हुई वारदात के बाद यहां हड़कंप मच गया है।
ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े