Yamunanagar News : शिव रात्रि पर्व मनाया जाएगा शांतिपूर्वक कांवड़ियों को नहीं आने दी जाएगी दिक्कत : डीसी कैप्टन मनोज कुमार

0
202
Shivratri festival will be celebrated peacefully: DC
(Yamunanagar News) यमुनानगर। डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि कावड़ यात्रा को शांतिपूर्वक, हर्षोल्लास व भाईचारे से मनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने जिले के लोगों से अपील की है कि वह प्रशासन का सहयोग करें, किसी के बहकावे में न आए बल्कि अपने आस-पास इस दौरान होने वाली घटनाओं का ध्यान रखे और घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दें। उपायुक्त ने शुक्रवार को जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि कावड़ यात्रा 22 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगी, शिवरात्रि के त्यौहार के दौरान हरिद्वार से श्रद्धालु यमुनानगर के रास्ते से कावड़ लेकर आते है,  इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
उन्होंने शिव भक्तों/कांवडिय़ों की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध करने  विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्य मार्गों तथा अन्य मार्गों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है तथा कावड़ यात्रा के दौरान पुलिस विभाग पूरी तरह से सतर्क रहेगा और किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था एवं शांति भंग नहीं होने दी जाएगी।
डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि कावड़ यात्री अक्सर कावड़ यात्रा के दौरान भांग आदि का नशा करते है और मौज-मस्ती में शोर भी मचाते हैं। इसके लिए पुलिस विभाग को विशेष ध्यान रखने और यातायात को बाधित न होने देने बारे निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि पूरे जिला में कावड़ यात्रा के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए जाएंगे व उनके साथ संबंधित थाना प्रबंधक भी रहेंगे। उन्होंने बताया कि आवश्यकता पडऩे पर कांवड़ यात्रा को डाइवर्ट भी किया जा सकता है। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा बंदोबस्त पहले से ही कर लिए गए है। इसके अतिरिक्त जिला में प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने हेतु अलग-अलग स्थानों पर डयूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए जाऐंगे। जिनके द्वारा कानून व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने मीडिया कर्मियों को बताया कि कावड़ यात्रा के दौरान लकड़ी मंडी यमुनानगर-जगाधरी बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे अपने अपने क्षेत्र में प्राईवेट क्रेनों के मालिकों के फोन नम्बर अपने पास रखे ताकि आवश्यकता पडऩे पर उनकी सेवाएं ली जा सके। उन्होंने बताया कि सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा कावडिय़ों के लिए जगह-जगह जो शिविर लगाए जाएंगे उनकी अनुमति अपने अपने उपमंडल के क्षेत्र में उपमंडल अधिकारी(नागरिक)जगाधरी/बिलासपुर/रादौर से ली जा सकेगी तथा सभी शिविर सडक़ मार्ग से 200 फूट की दूरी पर हरिद्वार-सहारनपुर की तरफ से आते हुए बाई ओर तथा पीछे हटकर लगवाऐं जाएंगे तथा शिविरों का पंजीकरण समय से पूर्व संबंधित उपमंडल अधिकारी(ना0)के कार्यालय से करवाया जाए।
उन्होंने बताया कि कावडिय़ों के शिविर अन्य समुदाय के धार्मिक स्थानों से उचित दूरी पर लगाए निर्देश दिए है। इसके अतिरिक्त पार्किंग व्यवस्था भी सडक़ से दूर रखी जाए ताकि यातायात व्यवस्था में कोई व्यावधान पैदा न हो और कावड़ यात्रा सुचारू रूप से चलती रहें। उन्होंने आगे बताया कि कावड़ शिविरों के आयोजक कावड़ शिविरों में सीसीटीवी कैमरे, पुरूषों व महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय की उचित व्यवस्था करवाए । जिन रास्तों पर कावडिय़ों का आगमन अधिक रहता है उन रास्तों से यातायात को डाइवर्ट किया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया भी उपस्थित रहे।