(Yamunanagar News) साढौरा। एसएस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अजीत कालरा की अध्यक्षता में अलंकरण समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान 12वीं वाणिज्य कक्षा के शौर्य को विद्यार्थी समिति का हेड ब्वॉय चुना गया। जबकि 12वीं कला संकाय कक्षा की योगिता को हेड गर्ल चुना गया। गुंजन पराशर व अंशुल द्वारा संचालित इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन प्रिंसिपल डॉ. ऋतु बंसल ने किया।
ग्यारहवीं विज्ञान संकाय के गुलशन को डिप्टी हेड ब्वॉय तथा ग्यारहवीं विज्ञान संकाय की सिमरन को डिप्टी हेड गर्ल नियुक्त किया गया। वहीं 11वीं वाणिज्य संकाय का सक्षम कालरा व विज्ञान संकाय की दीक्षित को स्कूल कैप्टन नियुक्त किया गया। जबकि वाणिज्य संकाय के कृष्णा तथा विज्ञान संकाय की शिवानी को स्पोर्टस विभाग का हेड नियुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त विद्यालय के अलग-अलग हाउस के सदस्यों का भी चयन किया गया। प्रधानाचार्य ऋतु बंसल जी ने विद्यार्थी समिति के सदस्यों को शपथ दिलाई और उन्हें अपनी जिम्मेदारियों और कर्तव्य  परायणता का ईमानदारी से  निर्वाह करने को कहा। इस दौरान प्रबंधक कमेटी के सदस्य चिरागी पिपलानी, अशोक कालरा, डॉ. राजेन्द्र गुप्ता व विरेन्द्र पिपलानी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 30 सितंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने पर मिलेगी 15 प्रतिशत की छूट, ब्याज होगा पूरा माफ : आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें: Gurugram News : मालिबू कालोनी में सरकार से कालोनी में मंदिर निर्माण के लिए धार्मिक स्थल का आवंटन करने की मांग

 यह भी पढ़ें:  Yamunanagar News : छात्राओं को पढाई के साथ सिखाई जाएगी जीवन में काम आने वाली स्किल्सः डॉ मीनू जैन