Yamunanagar News : ज्योतिबा फुले सरकारी कॉलेज में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन

0
77
ज्योतिबा फुले सरकारी कॉलेज में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन
ज्योतिबा फुले सरकारी कॉलेज में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन

(Yamunanagar News) रादौर। शहर के ज्योतिबा फुले सरकारी कॉलेज में शुक्रवार को सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन गांव चमरोडी के मैरिज पैलेस में किया गया। शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. राजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुआ। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि एनएसएस वॉलिंटियर्स को हर क्षेत्र में आगे रहना चाहिए। एनएसएस में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है।

सद्भावना के साथ कार्य करना चाहिए। यह कार्यक्रम एनएसएस पीओ रितु नरवाल की देखरेख में हुआ। सात दिवसीय कैंप गांव चमरोडी के मैरिज पैलेस में चलेगा। जिसमें स्वयंसेवक गांव में सफाई अभियान रैली, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग गतिविधियों को आयोजित करेंगे। इस अवसर पर डॉ रिंकू शर्मा, प्रोफ़ेसर दीपक, प्रोफेसर गौरव, लैब अटेंडेंट जसबीर कौर आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M06 5G 10,000 से कम में 50 मेगापिक्सल वाला सैमसंग का धसू स्मार्टफोन