Yamunanagar News : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरबाज सिंह को बनाया व्यापार प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष

0
146
Senior Congress leader Gurbaj Singh has been made the district president of the business cell
जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर गुरबाज सिंह को माला पहनाकर स्वागत करते हुए
(Yamunanagar News) यमुनानगर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरबाज सिंह को जिला कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ यमुनानगर ग्रामीण का जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर बधाई देने वालों का उनके कार्यालय पर तांता लग गया। उन्होंने जिला कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ यमुनानगर (ग्रामीण) का जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर केंद्रीय शीर्ष नेतृत्व तथा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंद्र हूड्डा, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, युवा सांसद दीपेंदर हुड्डा, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष लखन सिंगला, अंबाला सांसद वरुण चौधरी व यमुनानगर के समस्त कांग्रेस जनों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है वह उसे बखूबी निभाएंगे और कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे। यमुनानगर का प्लाईवुड उद्योग नंबर वन था, लेकिन आज फैक्ट्रियां बंद होने की कगार पर हैं। मजदूर यहां से पलायन करना शुरू हो गए हैं।

भाजपा सरकार द्वारा की गई घोषणाएं झूठी निकली : गुरबाज सिंह

कांग्रेस की सरकार आने पर प्लाईवुड उद्योग को ऊपर उठाने का काम किया जाएगा। गुरबाज सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार की झूठी घोषणाओं की पोल न खुले, इसलिए केंद्र की बीजेपी सरकार ने हरियाणा में जल्दी चुनाव की घोषणा करवा दी है और अपनी ही घोषणाओं को आचार संहिता की भेंट चढ़ा दिया। चुनाव की घोषणा होने से पहले भाजपा सरकार ने एक के बाद एक लंबी चौड़ी घोषणाएं की, लेकिन इनमें से भी कोई घोषणा पूरी नहीं की, क्योंकि भाजपा उन्हें पूरा करवाना ही नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार ने गरीबों की सारी योजनाएं बंद करा दी। प्रदेश का नौजवान घर बार बेचकर, उधारी उठाकर डंकी के रास्ते पलायन को मजबूर हो गया।