(Yamunanagar News) यमुनानगर। सभी सीनियर सिटीजन अपने जन्मदिन पर पार्क में पौधा लगाएंगे और उनकी देखभाल भी करेंगे। यह घोषणा सीनियर सिटीजन के सदस्य धीरपाल सैनी के जन्मदिन कार्यक्रम पर की गई। इस दौरान सैनी ने अपने जन्मदिन पर पार्क में पौधा लगाया। इस दौरान ग्रीन पार्क कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान दविंदर मेहता भी उपस्थित थे।

सीनियर सिटीजन धीरपाल सैनी के जन्मदिन पर सीनियर सिटीजन ने की घोषणा

श्री मेहता ने सीनियर सिटीजन की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर इससे पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा और अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज  समय की आवश्यकता है कि ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण हो ताकि ग्लोबल वार्मिंग से बचा जा सके। सीनियर सिटीजन ओमप्रकाश भाटिया, जगदीश दत्ता व सुभाष दत्ता ने बताया कि वैसे तो समय-समय पर सीनियर सिटीजन पौधारोपण करती रहती हैं लेकिन अब हम सभी सीनियर सिटीजन ने अपने अपने जन्मदिन पर पौधारोपण करने का निर्णय लिया है। सीनियर सिटीजन अशोक मक्कड़, नरेश मेहता, स्वर्ण सिंह ने केंद्र सरकार से मांग की है कि रेलवे में सीनियर सिटीजन को पहले की तरह विशेष छूट का लाभ दिया जाए। उन्होंने बताया कि इस मांग को लेकर गत दिनों विधायक घनश्याम दास को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी सोपा गया था।