(Yamunanagar News) छछरौली। नेहरू युवा केंद्र छछरौली की तरफ से विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर गोष्ठी एवं ज्ञान प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में लिया हिस्सा
विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नेहरू युवा केंद्र की स्वयंसेविका पल्लवी द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, बाद-विवाद, गोष्ठी ज्ञान प्रतियोगिता क्विज आदि करवाये गए। जिसमें सभी युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तनवी द्वितीय स्थान मोहिनी तृतीय स्थान अमरजीत ने प्राप्त किया। इसी तरह क्वीज में खुशी की टीम प्रथम, तनवी की टीम दूसरे व अलीशा की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में नीरज शर्मा अध्यापक द्वारा विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्कूल की संचालिका मैडम पलक, नीरज कुमार गोविंद आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Laptops and Desktops पर बेहतरीन डिस्काउंट, ऐसे उठाए सेल का लाभ