Yamunanagar News : एमडीवीएम पब्लिक स्कूल में मेडिकल चेकअप के लिए सेमिनार का आयोजन

0
92
एमडीवीएम पब्लिक स्कूल में मेडिकल चेकअप के लिए सेमिनार का आयोजन
एमडीवीएम पब्लिक स्कूल में मेडिकल चेकअप के लिए सेमिनार का आयोजन

(Yamunanagar News) रादौर। एमडीवीएम पब्लिक स्कूल हाफिजपुर में मेडिकल चेकअप के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान की। सेमिनार में डॉ. निखिल, डॉ. वैभव, डॉ. काजल ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर उनको लगातार उनकी बीमारी का इलाज करवाए जाने व बीमारियों के प्रति जागरूक किया। आसपास के 500 से अधिक ग्रामीणों व छात्रों ने स्वास्थ्य सेमिनार का लाभ उठाकर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।

स्कूल की ओर से इस तरह के शिविरों का आयोजन समय समय पर करवाया जाता रहा है : अनिल कांबोज

सेमिनार में गांव हाफिजपुर के सरपंच बलदेव सिंह विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन अनिल कांबोज ने कहा कि स्कूल की ओर से इस तरह के शिविरों का आयोजन समय समय पर करवाया जाता रहा है। इस तरह के शिविरों से ग्रामीणों व स्कूल के छात्रों को बहुत लाभ मिलता है। मजबूर व असहाय ग्रामीण जो अपने इलाज के लिए दूर नहीं जा सकते, उनको गांव में ही स्वास्थ्य लाभ दिया जाता है।

जिससे वे अपनी बीमारी की जानकारी हासिल कर उनका सही समय पर इलाज करवा सके। इस अवसर पर चेयरमैन अनिल कांबोज, गीता कांबोज, प्रिंसिपल अशोक कुमार, अंजु गुलाटी, वाइस प्रिंसिपल संजीव शर्मा, सुभाष यादव, सोनू, स्मृति चानना, शीतल कांबोज, रंजना कांबोज, रेनू आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: 8000 से कम कीमत में ये है सबसे Best smartphone

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करें अधिकारी: डीसी डॉ. विवेक भारती