Yamunanagar News : यमुनानगर-जगाधरी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा सेमिनार का आयोजन : वरिंदर मेंहदीरत्ता

0
105
Seminar organized by Yamunanagar-Jagadhari Chamber of Commerce and Industry
(Yamunanagar News) यमुनानगर। यमुनानगर-जगाधरी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चैंबर के सदस्य सपरिवार उपस्थित रहें। वर्कशॉप में मोटिवेशनल कोच और आर्ट ऑफ लिविंग फैकल्टी नरेश कक्कड़ ने सभी को अपने सकारात्मक सोच वाले विचारो से संबोधित किया। चैंबर प्रधान वरिंदर मेहंदीरत्ता ने सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। इसके उपरांत पूर्व प्रधानों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर आए हुए स्पीकर्स का स्वागत किया गया। सेक्रेटरी कपिल गुप्ता व ख़ज़ांची हरदीप आनंद ने कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई।
पूर्व प्रधान व विख्यात शिक्षाविद  डा एम के सहगल ने वक्ता का व्यक्तिगत ब्योरा बताते हुए बताया कि नरेश कक्कड़ तीन दशकों से अधिक के अनुभव के साथ एक प्रतिष्ठित मेंटर व वक्ता हैं, जो आर्ट ऑफ लिविंग के संकाय सदस्य के रूप में भी कार्य करते हैं। उन्होंने होंडा, हीरो मोटोकॉर्प और कई एसएमई जैसी प्रमुख कंपनियों में 2,000 से अधिक व्यक्तियों को प्रशिक्षित किया है। उनकी  प्रेरक तकनीकों और आध्यात्मिक मार्गदर्शन के अनूठे मिश्रण ने उन्हें विभिन्न उद्योगों में एक लोकप्रिय कोच और सलाहकार बनवाया है। नेतृत्व विकास, व्यक्तिगत विकास और सशक्तिकरण, टीम निर्माण और गतिशीलता, लक्ष्य निर्धारण एवं उपलब्धि, समय प्रबंधन, आध्यात्मिक विकास और कल्याण उनकी विशेषज्ञता के क्षेत्र है। आर्ट ऑफ लिविंग संकाय सदस्य के रूप में, नरेश कक्कड़ ध्यान और आर्ट ऑफ लिविंग हैप्पीनेस प्रोग्राम सिखाते हैं।आर्ट ऑफ लिविंग संगठन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता 17 वर्षों से अधिक समय से चली आ रही है, जिसके दौरान उन्होंने एक स्वयंसेवक और नेता के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
वर्कशॉप के दौरान वक्ता नरेश कक्कड़ ने बताया कि उनकी नजरो में स्वास्थ्य, व्यक्तिगत विकास, धन, सामाजिक विकास, रिश्ते, आध्यात्मिक विकास सफलता के सूत्रधार है। उन्होंने समझाया कि हमारी खुशहाली का राज हमारी सेहत में छुपा है । हमारी सेहत अगर दुरुस्त रहती है तो हमारा मिजाज अच्छा रहता है और हम हेल्थी माइंड से अपने काम को अंजाम देते है, जो हमारी तरक्की का रास्ता है। उन्होंने बताया कि एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर कम कैलोरी फ्रूट्स का सेवन आपके वजन को कम करेगा और बॉडी में पोषक तत्वों की कमी भी पूरी होगी। शरीर को हेल्थी रखने के शारीरिक व्यायाम करना भी जरुरी है। नींद ना सिर्फ हमारी बॉडी की थकान मिटाती है बल्कि हमारी बॉडी को रिपेयर भी करती है। 8 घंटे की नींद इम्युनिटी को स्ट्रॉन्ग करती है और वजन को मेंटेन रखती है। रात की अच्छी नींद तनाव को दूर करती है और आप हेल्दी माइंड से काम करते हैं और आपकी तरक्की के द्वार भी तेजी से खुलते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि एक्टिव इनकम के लिए आपको लगातार काम करना होता है। वो चाहे नौकरी हो या कोई बिजनेस। मान लीजिए कि बीमारी या किसी और वजह से आपकी कमाई थम जाए तो आप परेशान हो जाएंगे, जबकि पैसिव इनकम से आपको पैसे आते रहते हैं। एक्टिव इनकम से आप अपनी जरूरतें ही पूरी कर सकते हैं, जबकि पैसिव इनकम से आप अपने सपनों को नई उड़ान दे सकते हैं। पैसिव इनकम के स्त्रोत सिप, म्यूच्यूअल फंड्स, स्टॉक्स, रियल एस्टेट, रॉयलिटी इनकम, नेटवर्क मार्केटिंग के बारे बताया गया । व्यक्तिगत विकास के लिए उन्होंने जल्दी उठने, प्रतिदिन 60-90 मिनट सीखना, एक नई आदत विकसित करें, आत्म नियंत्रण की कला, अपने दिन की शुरुआत सकारात्मकता के साथ करने बारे कहा । सामाजिक विकास, रिश्ते, आध्यात्मिक विकास के लिए भी जीवन में बदलाव लाने बारे प्रेरित किया गया ।
इसके उपरांत उधमो के प्रतिनिधियों ने संबंधित सवाल पूछे और वक्ता ने उनके जवाब देकर सभी के संदेहों को दूर किया। इसके उपरांत चैंबर के पदाधिकारियों द्वारा वक्ता को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। सेमिनार में  चेम्बर के संरक्षक सतीश सलूजा, सुशील अग्रवाल, पंकज मलिक, डॉ एम. के. सहगल, ईश आनंद, अरुण ओबरॉय, समीरा सलूजा, प्रणव चंद्रा, अतुल गुप्ता, राहुल खन्ना, सुभाष महाजन, अनिल गढ़, संजय चौधरी, राजेश गढ़, रमन गुप्ता, वर्षा व वीरेंद्र मेंहदीरत्ता व गणमान्य उद्योगपति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर आयोजन समिति  ने सभी उपस्थित गणमानय व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।