Yamunanagar News : हर छात्रा के लिए आत्मरक्षा की ट्रेनिंग जरूरीः नीरज गोयत

0
135
Self-defense training is necessary for every girl student: Neeraj Goyat
(Yamunanagar News) यमुनानगर। डीएवी गर्ल्स कॉलेज में मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में खेल व योग विभाग की ओर से मोटिवेशन लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बॉक्सर नीरज गोयत मुख्य वक्ता रहे। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम खेल व योग विभाग अध्यक्ष डॉ रंजना की देखरेख में हुआ।
डॉ मीनू जैने ने बताया कि नीरज गोयत एक प्रसिद्ध भारतीय पेशेवर मुक्केबाज हैं। जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई उपलब्धियाँ हासिल की हैं। उन्होंने डब्लूबीसी एशिया खिताब अर्जित किया। नीरज गोयत भारत के पहले मुक्केबाज हैं जिन्होंने डब्लूबीसी विश्व रैंकिंग में स्थान पाया है। नीरज ने 2008 के यूथ नेशनल टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतकर अपनी पहचान बनाई और तब से उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुकाबले जीते हैं। हाल ही में, उन्होंने बिग बॉस ओटीटी में भाग लिया।
नीरज गोयत ने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में उतार चढाव आते है, लेकिन हमें उसने घबराने की बजाए डटकर मुकाबला करना चाहिए। बॉक्सिंग में करियर के दौरान उन्होंने कई बार उतार चढाव देखें, लेकिन हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने छात्राओं को आत्मरक्षा के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। साथ ही कहा कि आज के समय में हर छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग लेनी चाहिए। ताकि वे हर परिस्थिति का डटकर मुकाबला कर सकें। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कॉलेज की छात्राओं को उनकी ओर से निःशुल्क ट्रेनिंग भी दी जाएगी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ प्रदीप कुमार, डॉ विभाति, नीलम कांबोज, नैना, गुुरमीत व नैंसी ने सहयोग दिया।