(Yamunanagar News) यमुनानगर। किरायेदारों व बेघरों को घर देने के लिए मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत नगर निगम द्वारा प्लाट देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्लाट देने से पहले सरकार सभी पात्रों से स्व घोषणा पत्र लेगी। ताकि योजना के तहत किसी ऐसे व्यक्ति का लाभ न मिल सके, जो पहले से योजना के तहत लाभ ले चुका है या उसके पास पहले से अपना मकान है। पहले चरण में जगाधरी के सेक्टर 23 में 2008 पात्रों को प्लॉट दिए जाएंगे। इन पात्रों से स्व-घोषणा पत्र लिए जाएंगे। इसके लिए नगर निगम के लगभग 130 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
नगर निगम आयुक्त ने कर्मचारियों की ड्यूटियां लगा कर दो दिन में स्व घोषणा पत्र भरवाने के दिए निर्देश
जो पात्रों के पास जाकर उनसे स्व-घोषणा पत्र भरवाएंगे। स्व-घोषणा पत्र लेने के बाद पात्रों को प्लाट देने की अगली प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद जल्द ही पात्रों को प्लाट दिए जाएंगे। बुधवार को नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने स्व-घोषणा पत्र भरवाने में लगे कर्मचारियों की बैठक ली। उन्होंने दो दिन में सभी कर्मियों को यह कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। ताकि पात्रों को जल्द से जल्द योजना के तहत प्लाट दिए जा सके। निगम आयुष आयुष सिन्हा ने बताया कि शहरी क्षेत्रों के जिन बीपीएल परिवारों के पास अपना आवास नहीं है, उन्हें पक्का मकान बनाने को प्लॉट व फ्लैट लेने के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना शुरू की हुई है।
पात्रों के पास जाकर स्व घोषणा पत्र भरवाने को निगम कर्मी
योजना के तहत प्लॉट लेने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा हाउसिंग फॉर ऑल विभाग पोर्टल पर 13 सितंबर 2023 को रजिस्ट्रेशन शुरू किए गए थे। अंतिम तिथि तक प्लॉट लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों के लिए बुकिंग शुरू की थी। हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के पोर्टल पर 15 फरवरी तक 3139 लाभार्थियों ने प्लाट के लिए बुकिंग कराई थी। बीती 24 जून को ऑनलाइन ड्रॉ के माध्यम से इन पात्रों के प्लाटों का आवंटन किया गया था।
इन पात्रों को जगाधरी के भटौली व जय सिटी के पास स्थित सेक्टर 22, 23, 24 व 26 में प्लॉट दिए जाने है। अब सेक्टर 23 में 2008 पात्रों को प्लॉट दिए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने सभी पात्रों से स्व-घोषणा पत्र देने के निर्देश दिए है। इसके लिए नगर निगम के कर्मचारी घर-घर जाकर पात्रों से स्व-घोषणा पत्र भरवाएंगे। जिसमें पात्र यह घोषणा करेगा कि उसके पास राज्य में कहीं भी आवासीय भूखंड व रिहायशी मकान नहीं है।
सरकार ने शुरू की किरायेदारों व बेघरों को प्लाट देने की प्रक्रिया
न ही उसने व उसके किसी परिवार सदस्य ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का लाभ लिया है। नगर निगम आयुष आयुष सिन्हा ने सभी कर्मचारियों को पात्रों से स्व घोषणा पत्र भरवाने की जानकारी दी। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे पात्रों के पास जाकर सही तरीके से स्व-घोषणा पत्र भरवाएं।
उनसे पूरी जानकारी ले कि उन्होंने पहले प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लिया है या नहीं। उनके पास अपना मकान है या नहीं। स्व-घोषणा पत्र में लिखी हर शर्त उन्हें बताकर उसे भरवाएं। इसके बाद उनके हस्ताक्षर करवाएं। उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने सभी कर्मियों को पात्रों की सूची व स्व घोषणा पत्र दिए। ताकि निगम कर्मी उनके पास जाकर सही तरीके से घोषणा पत्र भरवा सके। मौके पर उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव, सीएसआई सुनील दत्त, टीपीई कमलवीर सिंह, एमआईएस कमलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।
मकान बनाने को मिलेगी लोन की सुविधा – पहले चरण में पात्राें को सेक्टर 23 में प्लाट दिए जांएगे। योजना के अनुसार सरकार की ओर से पात्रों को कैटेगरी वाइज प्लॉट दिए जाएंगे। सबसे पहले घुमंतू जाति के लोग, इसके बाद एससी, ओबीसी, सबसे बाद में जनरल को रखा गया है। प्लॉट बुक करने के लिए लाभार्थी को दस हजार रुपये ऑनलाइन जमा कराए थे। इसके बाद किस्त के रूप में पात्रों को रुपये जमा कराने है। पात्रों को एक-एक मरले का प्लॉट दिया जाएगा। प्लाट मिलने के बाद लाभार्थी यहां अपना मकान बनाने की प्रक्रिया शुरू कर सकता है। घर बनाने के लिए लोन की सुविधा सरकार की ओर से दी जाएगी। ताकि हर बेघर का अपना मकान हो सके।
यह भी पढ़ें: Realme GT 6 5G फोन पर 6000 रुपये की बचत करें Realme Days Sale
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : अधिकारी गंभीरता से लोगों की शिकायतों का शीघ्र करें निपटारा-डीसी कैप्टन मनोज कुमार