Yamunanagar News : दूसरा चरण शुरू, निगम ने वार्ड एक व 12 में कराई फॉगिंग

0
138
Second phase started, corporation got fogging done in ward 1 and 12
फॉगिंग करते निगम कर्मी

(Yamunanagar News) यमुनानगर। मच्छर जनित बीमारियों से बचाव को लेकर नगर निगम ने दूसरे चरण में फॉगिंग की शुरुआत कर दी है। निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर वीरवार को जोन एक में वार्ड नंबर एक और जोन दो में वार्ड नंबर 12 में फॉगिंग कराई गई। फॉगिंग के लिए दोनों जोन में संबंधित सीएसआई के नेतृत्व में टीमें बनाई गई है। जो रोजाना एक-एक वार्ड में फॉगिंग करेंगी, ताकि क्षेत्र में मच्छरों से होने वाले डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया व अन्य बुखार और मच्छर जनित बीमारियों से निजात मिल सके।

मच्छर जनित बीमारियों से बचाव को लेकर निगम के दोनों जोन में रोजाना होगी फॉगिंग

निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर दोनों जोन में फॉगिंग के लिए टीमें बनाई हुई है। जोन एक में सीएसआई हरजीत सिंह व जोन दो में सीएसआई सुनील दत्त की टीमें फॉगिंग कार्य कर रही है। दोनों जोन में फॉगिंग के लिए दो बड़ी मशीनें व 12 छोटी मशीन है। बड़ी मशीन को निगम के कारकस वाहन में रखकर मुख्य मार्ग व चौड़ी गलियों में फॉगिंग कराई जा रही है।

छोटी मशीनों से कॉलोनियों व गांवों की छोटी गलियों में फॉगिंग की जा रही है। वीरवार को सीएसआई हरजीत सिंह के नेतृत्व में इंचार्ज एसआई अमित कांबोज की देखरेख में जोन एक के वार्ड नंबर एक में अंबाला रोड, भटौली, भोले का माजरा, जय सिटी, ओमेक्स सिटी, बिलासपुर रोड, कृष्णापुरी कॉलोनी, पुलिस लाइन, नालागढ़ माजरा, हुंडेवाला, तेली माजरा, श्याम सुंदर पुरी, नीलकंठ कॉलोनी व अन्य कॉलोनियों में फॉगिंग कराई गई। इसी तरह जोन दो में सीएसआई हरजीत सिंह के नेतृत्व जोन एक में सहायक सफाई निरीक्षक सुमित लाठर की देखरेख में वार्ड 12 के बाड़ी माजरा, रूप नगर, तीर्थ नगर, शादीपुर, रायपुर, कामी माजरा, पांसरा, ताजकपुर समेत अन्य क्षेत्रों में फॉगिंग कराई गई। सड़कों व चौड़ी गलियों में निगम के कारकस वाहन में बड़ी मशीन रखकर फॉगिंग कराई गई।

वहीं, छोटी व तंग गलियों में निगम कर्मियों ने बाइक पर व पैदल छोटी मशीनों से फॉगिंग कराई। उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने बताया कि निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर हर वार्ड में फॉगिंग कराने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान जहां से पानी निकलना मुश्किल था, वहां पर तेल व दवा डाली गई। ताकि रुके हुए पानी में मच्छर का लार्वा न पनप सके। उन्होंने शहरवासियों से भी अपील की है कि वे अपने आसपास पानी जमा न होने दे। जहां पानी जमा है, वहां पर तेल डाल दें। घरों की छतों पर रखे सामान में भी अधिक दिन तक पानी न जमा होने दे। बारिश के बाद छतों पर रखें सामान से पानी निकाल दें, ताकि उनमें मच्छर न पनप पाए। आसपास गंदगी जमा न होने दे।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : गांव मोहनपुर में लगा निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच शिविर