(Yamunanagar News) यमुनानगर। एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल ने शुक्रवार को मार्किट कमेटी कार्यालय बिलासपुर व सढौरा में बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बिलासपुर व साढौरा अनाज मंडियों का औचक निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अनाज मंडियों में पहुंचकर खरीद एजेंसी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, हैफेड विभाग व मार्किट कमेटी के रजिस्टरों से आढ़तियों के एच रजिस्टर का मिलान किया। अनाज मंडी के एंट्री गेट पर किसान को गेट पास देने की प्रक्रिया की व्यवस्था व मंडियों में खरीद प्रक्रिया व्यवस्था को जांचा, शौचालय व पीने के पानी आदि सुविधाओं का भी निरीक्षण किया।

एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल ने मंडी में फसल बेचने आए किसानों से व मंडी के आढ़तियों से उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तो सभी ने संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने बताया कि मंडियों में फसल की सफाई के लिए इलेक्ट्रिक झरने उपलब्ध है जिससे उनकी फसल की अच्छी तरह सफाई हो जाती है। उन्होंने हैफेड व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग दोनों खरीद एजेंसियों द्वारा मंडियों से खरीदे गए धान के उठाने की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया व संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि किसान सुविधा पूर्ण तरीके से अपनी फसल बेच सके इसके लिए सभी किसान अपनी फसल सही समय पर पूरी पकने पर ही काटे, मंडियों में किसानों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत पेश नहीं आने दी जाएगी, हरियाणा सरकार किसानों के लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध करा रही है।

उन्होंने बताया कि बिलासपुर अनाज मंडी में अभी तक 1 लाख 20 हजार क्विंटल जीरी धान की खरीद हो चुकी है जिसमें से 20 प्रतिशत जीरी धान का उठान हो चुका है। साढौरा अनाज मंडी में अभी तक 1 लाख 4 हजार 454 क्विंटल जीरी धान की खरीद और 6 हजार 450 क्विंटल जीरी धान का उठान तथा रसूलपुर अनाज मंडी में 46 हजार 938 क्विंटल जीरी धान की खरीद हो चुकी है जिसमें से 1 हजार 626 क्विंटल जीरी धान का उठान हो चुका है। उन्होंने खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए कि फसल का उठान जल्द से जल्द करें।

निरीक्षण के दौरान सुमन लता सचिव, सुखदेव निरीक्षक हरियाणा भण्डारण निगम, सुखचैन निरीक्षक खाद्य आपूर्ति विभाग, राइस मिल प्रधान अरविंद अग्रवाल, अनाज मंडी प्रधान, जिला प्रधान मिलर्स एसोसिएशन मनीष बंसल, सचिव धर्मेंद्र पाल, प्रबंधक हरियाणा भण्डारण निगम राकेश, मंडी प्रधान प्रदीप वर्मा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : आकाश मार्ग से संजीवनी बूटी लाने के हैरतंगेज दृश्य ने उपस्तिथि को किया रोमांचित