(Yamunanagar News) यमुनानगर। एसडीएम बिलासपुर देवेंद्र शर्मा ने कहा कि 15 अगस्त को राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर में उपमंडल स्तर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्ण हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया जाएगा। राष्ट्रीय पर्व के सफल आयोजन के लिए अधिकारी-कर्मचारी पूर्ण निष्ठा, कर्मठता व ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं परेड के लिए अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को होगी।
राष्ट्रीय पर्व के सफल आयोजन के लिए अधिकारी-कर्मचारी पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें- एसडीएम
एसडीएम स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में अधिकारियों दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने समारोह के सफल आयोजन के लिए अलग-अलग प्रशासनिक तथा विभागीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई। उन्होंने आयोजन स्थल की सफाई, बैठने की व्यवस्था, मंच की सजावट, शौचालय व्यवस्था, एंबुलेंस, पेयजल आदि के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह शामिल सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति से ओतप्रोत होना चाहिए और डंबल, पीटी शो आदि में अधिक से अधिक स्कूली बच्चों को शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में पुलिस के अलावा एनसीसी, होमगार्ड व छात्राओं की टुकडिय़ां परेड में शामिल होंगी।
इस मौके पर नायब तहसीलदार आशीष कुमार पौड़, नायब तहसीलदार सढ़ोरा कुलदीप सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमलता, एसएमओ शमा प्रवीन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।