Yamunanagar News : एस.डी. मॉडल स्कूल, जगाधरी में वार्षिक समारोह “गूंज” का भव्य आयोजन

0
26
SD Model School, Jagadhari organized the annual function Ghoonj with great pomp

(Yamunanagar News) यमुनानगर। एसडी मॉडल स्कूल, जगाधरी ने 23 नवंबर को अपने वार्षिक समारोह “गूंज” का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा और रचनात्मकता का प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम मे मुख्यअतिथि श्री पीयूष गुप्ता,सिटी मैजिस्ट्रेट यमुनानगर रहे।इस अवसर पर एस.डी.सभा, जगाधरी के प्रवीण शर्मा (अध्यक्ष), अभिषेक मित्तल (सचिव) आशुतोष मित्तल(कैशियर) एस.डी स्कूल मैनेजिंग कमेटी के अरुण कुमार मित्तल (अध्यक्ष ) प्रवीण कुमार गुप्ता (उपाध्यक्ष ) मनोज कुमार गुप्ता(जनरल सचिव) परवीन कुमार मित्तल (संयुक्त सचिव) राजेश गोयल (प्रबंधक) प्रदीप कुमार गुप्ता (कैशियर) तथा अन्य मनोनीत सदस्यों के साथ सतीश गर्ग, प्रिंसिपल एस.डी. सीनियर स्कैंडरी स्कूल जगाधरी, ऊषा शर्मा, प्रिंसिपल, एस. डी. पब्लिक स्कूल ,जगाधरी,अनू धवन ,हैड मिस्ट्रैस ,एस.डी. पब्लिक स्कूल ,जगाधरी, एवम डाक्टर शैली ,डायरेक्टर, एस डी आई एम टी ,जगाधरी उपस्थित रहे रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना से हुआ

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना से हुआ। इसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रृंखला ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुत कर समा बांध दिया। छात्रों ने हिंदी नाटक”जज्बा” , इंग्लिश नाटक ‘ भोली ‘,जल के महत्व एवम महाभारत के द्रोपदी के चीरहरण पर आधारित नृतयनाटिका का सफल मंचन के माध्यम से सामाजिक संदेश दिए। बच्चों द्वारा प्रस्तुत मोबाइल एक्ट,बचपन की मस्ती, योगा, कव्वाली, राजस्थानी,डांस,गरबा, हरियाणवी डांस,  जागो, पंजाबी भांगड़ा,राधा कृष्ण नृत्य ने उपस्थित लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बच्चों की प्रतिभा और विद्यालय के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि “गूँज” जैसे कार्यक्रम बच्चों के व्यक्तित्व विकास में सहायक होते हैं।

विद्यालय प्रधानाचार्या श्री मती गीतांजली शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने सभी शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों का सहयोग और मेहनत के लिए धन्यवाद किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। विद्यालय परिसर में उपस्थित हर व्यक्ति ने इस आयोजन की सराहना की और छात्रों की मेहनत को सराहा। यह उत्सव सभी के लिए यादगार बन गया।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 26 नवम्बर का दिन संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा-अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह की हुई शुरुआत