(Yamunanagar News) छछरौली। राजकीय महाविद्यालय छछरौली में विज्ञान के विभिन्न विभागों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार की अध्यक्षता और साइंस विभाग की संयोजिका डॉ इन्दु बाला के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। जिसमें विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं नवाचारों से संबंधित विभिन्न माडॅलो का निर्माण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सांइस प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ राजेन्द्र रंगा प्राचार्य ज्योतिबा फुले राजकीय महाविद्यालय रादौर के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट करके किया।
उन्होंने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए महाविद्यालय में उनके आगमन पर उनका धन्यवाद किया। मुख्यातिथि ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों का अवलोकन किया और उनके द्वारा बनाए गए विभिन्न आकर्षक एवं महत्वपूर्ण माॅडलों की प्रसंशा कर उनका उत्साहवर्धन किया। प्राचार्य महोदय ने कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है। वैज्ञानिक सोच, अभिरुचि, जागरूकता एवं नवाचारों को विकसित करने में विज्ञान प्रदर्शनी का महत्त्वपूर्ण योगदान होता है। डॉ इन्दु बाला ने कहा कि इससे विधार्थियों में स्वस्थ प्रतिभा की भावना के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होता है।
कम्प्यूटर साइंस विभाग से दिलीप कुमार और गगन का माॅडल प्रथम , आयूषी और खुशबू का माॅडल दूसरे स्थान , विकास और सूरज का माॅडल तीसरे स्थान पर ; फिजिक्स विभाग से एलन एवं दिक्षांत का माॅडल प्रथम, बालमुकुंद एवं नीरज का माॅडल दूसरे और भावना एवं पायल का माॅडल तीसरे स्थान पर; कैमिस्ट्री विभाग से रितिका एवं शबाना और बाॅटनी विभाग से प्रिया एवं दिशा ; जूलॉजी विभाग से मुस्कान एवं निलाक्षी का माॅडल प्रथम स्थान पर चयनित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सांइस विभाग के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
यह भी पढ़ें: Poco X7 और X7 Pro लॉन्च जानें इसके धांसू फीचर्स और कीमत
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News: कक्षाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम का किया आयोजन