Yamunanagar News: सरपंच एसोसिएशन ने जताया कृषि मंत्री का आभार

0
168
Yamunanagar News: Sarpanch Association expressed gratitude to Agriculture Minister
सरपंच एसोसिएशन ने जताया कृषि मंत्री का आभार

Yamunanagar News: यमुनानगर। खंड प्रतापनगर एसोसिएशन के प्रधान विजय कुमार मिंटू के नेतृत्व में खंड प्रतापनगर के सरपंचों ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री हरियाणा सरकार चौधरी कंवरपाल से उनके चंडीगढ़ निवास स्थान पर मुलाकात की।

कृषि मंत्री कंवरपाल का खंड प्रतापनगर के सरपंचो ने उनके निवास स्थान पर पहुंचकर उन्हें पुष्पगुच्छ देकर व मिठाई खिलाकर स्वागत और धन्यवाद किया। सरपंच एसोसिएशन के प्रधान विजय कुमार मिंटू ने माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा गत दिवस गांवों के विकास के लिए की गई घोषणाओं के लिए उनका धन्यवाद किया।

कृषि मंत्री ने सरपंचों से गांव के विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और कहा कि किसी भी गांव के विकास में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी द्वारा हरियाणा के गावों के विकास के लिए अनेकों शुरू की गई योजनाओं के बारे में सरपंचो को जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्र में तैनात सफाई कर्मचारियों के मासिक मानदेय में भी बढ़ोतरी सहित अनेकों घोषणाएं की है। सरपंच एसोसिएशन ने सरपंचों को बिना टेंडर के 21 लाख रुपए तक के विकास कार्य करवाने की मंजूरी प्रदान करने की सीमा बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें : Yamunanagar News: बुड़िया क्षेत्र में विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया

यह भी पढ़ें : Yamunanagar News: बुड़िया क्षेत्र में विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया