(Yamunanagar News) यमुनानगर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में शहर को बेहतर स्थान लाने के लिए नगर निगम द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है। पखवाड़े के तहत शुक्रवार को निगम के दोनों जोन में विशेष सफाई अभियान व जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जोन एक में वार्ड तीन और चार में और जोन दो के वार्ड 14 और 16 की विभिन्न कॉलोनियों व सार्वजनिक स्थानों पर सफाई की गई और रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया।
जगाधरी में निगम अधिकारियों ने लोगों को किया जागरूक
निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर जोन एक में सीएसआई हरजीत सिंह और जोन दो में सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा चलाया हुआ है। 17 सितंबर से शुरू हुआ यह पखवाड़ा दो अक्टूबर तक चलेगा। इस पखवाड़े के तहत नगर निगम के सभी वार्डाें की हर कॉलोनी व हर गांव में अभियान चलाकर सफाई की जा रही है। वहीं, डोर टू डोर लोगों व दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
शुक्रवार को जोन एक में सफाई निरीक्षक अमित कंबोज और सफाई निरीक्षक प्रदीप दहिया की टीम ने टीन का माजरा गांव में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इधर, जोन दो के वार्ड 14 के पुराना हमीदा और विश्वकर्मा चौक पर स्वच्छ भारत मिशन की आईईसी एक्सपर्ट पूजा अग्रवाल, सफाई निरीक्षक सुशील, एचएसआई पीयूष, विशेष, शीतल, सुपरवाइजर परवीन व अन्य ने सफाई कर्मियों के साथ रैली निकाल कर दुकानदारों, रेहड़ी संचालकों व आसपास के लोगों को जागरूक किया।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में निगम में वार्ड तीन, चार, 14 और 16 में चलाया जागरूकता अभियान
उन्हें खुले व नालियों में कचरा न डालकर डोर टू डोर वाहन में ही कचरा डालने, सफाई का विशेष ध्यान रखने, सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इसी तरह वार्ड 16 की विभिन्न कॉलोनियों की सफाई की गई और लोगों को जागरूक किया। इस दौरान निगम कर्मियों ने झाड़ू से सभी गलियों, वार्डाें के पार्कों व सार्वजनिक स्थानों की सफाई कर गंदगी को साफ किया।
साथ ही नालों व नालियों से गंदगी निकालकर उनकी सफाई की गई। उन्होंने डोर टू डोर कचरा उठाने वाले वाहनों के साथ घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया
घर व दुकान से निकलने वाला कचरा डस्टबिन में एकत्रित कर उसे डोर टू डोर कचरा लेने वाले वाहन में डाले। खुले व नालों में कचरा डालकर गंदगी न फैलाए। यदि सभी शहरवासी स्वच्छता के प्रति जागरूक होंगे तो हम इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर रेंक प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शहर हमारा है। इसे साफ, सुंदर व स्वच्छ बनाना भी हमारा कर्तव्य है। इसे सुंदर बनाने में सभी सहयोग करें।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : हर वर्ग के उत्थान को लेकर कार्य करने का भाजपा ने लिया संकल्प : घनश्याम दास अरोड़ा