(Yamunanagar News) जगाधरी। रोटरी क्लब यमुनानगर रिवेरा के अध्यक्ष आरटीएन संजीव सेठी ने बताया कि आज विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए सरकारी हाई स्कूल अमादलपुर, सरकारी मिडिल स्कूल मुकरमपुर और सरकारी मिडिल स्कूल परवालों को सैनिटरी नैपकिन और डस्टबिन दिए गए।

इसके अतिरिक्त, इन स्कूलों में रोटरी अर्ली एक्ट क्लब की स्थापना की गई, ताकि विद्यार्थियों में नेतृत्व और सेवा की भावना को बढ़ावा दिया जा सके। यह पहल जागरूकता बढ़ाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। संजीव सेठी ने कहा की क्लब हमेशा से जरूरतमंदों व गरीब बच्चों को मुफ्त किताबें व जरुरत की चीजें उपलब्ध कराता है।

उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य समाज के उन वर्ग तक पहुंचाना है जिन्हें जरूरी सेवाओं की आवश्यकता है। लेकिन वे इन्हें प्राप्त करने में असमर्थ है। उनके साथ अमित गुप्ता, आरटीएन उमा अग्रवाल, आरटीएन रितु सेठी, रितु गुप्ता, दीपा खुराना, नीलम महाजन, प्रिंसिपल सतबीर चौहान, प्रिंसिपल प्रमोद, नरेश कुमार, परवेश कुमारी, प्रिया, राजवती उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge फ्लैट डिजाइन के साथ ये बेहतरीन फीचर्स