(Yamunanagar News ) साढौरा। पुलिस ने संदीप की हत्या के आरोप में अजय व राहुल को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीसरा आरोपी रविन्द्र फिलहाल फरार है। यह तीनों ही कस्बे के रहने वाले हैं और संदीप के दोस्त रहे हैं। पुलिस अब इन दोनों का रिमांड लेकर बारिकी से सारे मामले की जांच करने के अलावा फरार चल रहे रविन्द्र की गिरफ्तारी के लिए प्रयास करेगी। अजय व राहुल ने पुलिस की प्रारंभिक जांच में संदीप की हत्या करने की बात कबूल करके वारदात में इस्तेमाल किए गए डंडे बरामद करवाए हैं।  इन दोनों ने कबूला है कि कुछ दिन पहले संदीप के साथ राहुल का झगड़ा हुआ था। तभी से राहुल को संदीप से रंजिश हो गई थी। कांवड यात्रा शुरु होने पर 21 जुलाई की देर शाम को राहुल, अजय व रविन्द्र ने षडयंत्र रचकर संदीप को कांवड यात्रा पर जाने के बहाने घर से बुलाया। इसके बाद उसे इंदिरा कालोनी के पास खेत में लगे नलकूप के पास ले गए। वहां चारों ने जमकर शराब पी। जब संदीप नशे में धुत हो गया तो राहुल, अजय व रविन्द्र ने डंडों व ईंट से संदीप पर हमला कर दिया। ताबड़तोड़ हुए हमलों में संदीप लहूलूहान होकर बेसुध हो गया तो उसे मरा मानकर यह तीनों वहां से फरार हो गए। उल्लेखनीय है कि इसी नलकूप के होद के पास से 22 जुलाई को पुलिस ने रक्तरंजित एक लाश बरामद की थी। जिसकी शिनाख्त न होने पर पुलिस ने सामजिक संस्था के माध्यम से इसका अंतिम संस्कार करवा दिया था।

         16 जुलाई को रविदास मंदिर के पास रहने वाली बलदेवी अपने बेटे संदीप की गुमशुदगी की सूचना देने थाने आई तो थाने में लगे पोस्टर से शव की पहचान अपने बेटे संदीप के तौर पर की। बलदेवी ने बताया कि 21 जुलाई को संदीप के दो दोस्त अजय व रविन्द्र उर्फ रवि उसे कांवड यात्रा पर जाने के लिए घर से ले गए थे। 2 अगस्त को जलाभिषेक के बाद भी संदीप घर वापस नहीं आया।  इससे चिंतित बलदेवी संदीप के बारे में जानने के लिए अगले दिन सुबह अजय के घर पहुंची। लेकिन अजय ने संदीप के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। रविन्द्र से पूछने पर उसने भी संदीप के बारे में कुछ नहीं बताया। तब बलदेवी ने अजय व रविन्द्र सहित उनके कुछ अन्य साथियों पर संदीप की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने पहले अजय को काबू किया तो उसने इस वारदात में राहुल व रविन्द्र की मिलीभगत होने की बात कबूल की। राहुल को भी पुलिस ने काबू कर लिया है जबकि रविन्द्र फिलहाल फरार है।