(Yamunanagar News) यमुनानगर। लघु सचिवालय बिलासपुर के सभागार में समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा है। इस समाधान शिविर में संबंधित अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्याएं सुनी जा रही हैं। बुधवार को लघु सचिवालय बिलासपुर में आयोजित समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र , जाति सत्यापन व बुढ़ापा पेंशन से संबंधित आई 4 शिकायतों में से 3 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया और एक शिकायत समाधान हेतु संबंधित विभाग को भेजी गई।
आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है समाधान : जसपाल सिंह गिल
बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार उपमंडल स्तर पर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर लोगों की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में सरकार की अच्छी पहल हैं। समाधान शिविरों में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। समाधान शिविरों को आयोजित करने का उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच दूरी कम कर जनता को उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। स्थानीय प्रशासन प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने व आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।
समाधान शिविर में वेटनरी सर्जन डॉ सुभाष अहलावत, बिलासपुर के नायब तहसीलदार दलजीत सिंह, साढ़ौरा के नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम बिलासपुर के एसडीओ रामकुमार सैनी, सीडीपीओ किरण बाला सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Realme GT 6 5G फोन पर 6000 रुपये की बचत करें Realme Days Sale
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : अधिकारी गंभीरता से लोगों की शिकायतों का शीघ्र करें निपटारा-डीसी कैप्टन मनोज कुमार