Yamunanagar News : स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और अमर शहीदों को नमन : बतरा

0
80
Salute to the freedom fighters and immortal martyrs who fought for independence
(Yamunanagar News) यमुनानगर। श्याम सुन्दर बतरा कोर्डिनेटर जिला कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद ने यमुनानगर के भगत सिंह पार्क में 78 वें स्वतन्त्रता दिवस पर झण्डा फहराया और शहीद ए आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ने वाले सेनानियों और अमर शहीदों को नमन किया। इस मौके पर श्याम सुन्दर बतरा ने राष्ट्र गान में भी समूचे राष्ट्र के लोगों और सभी धर्मों की बात है। भाईचारे और सदभाव से ही देश तरक्की कर सकता है और यही देश हित में है।

स्वतंत्रता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अहम योगदान : निर्मल चौहान

इस मौके पर बोलते हुए पूर्व प्रत्याशी निर्मल चौहान ने कहा हम आजादी कि 78 वीं वर्षगांठ पर उन सभी लाखों शहीदों को नमन करते हैं जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी दी। शहीद भगत सिंह , राजगुरु , सुखदेव , और अशफाक उल्ला खां ने देश के लिए बलिदान दिया। वहीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर ने गरीब और शोषित और वंचित वर्ग की लड़ाई लड़ते हुए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए आजादी की लड़ाई लड़ी। आजादी के बाद देश ने तरक्की के बड़े बड़े आयाम छुए।
आज देश को भाईचारे के सूत्र में बांधकर रखने की लड़ाई आज हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मालिककार्जुन खड़गे व हमारे नेता राहुल गांधी व राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री बहन कुमारी सैलजा लड़ रहे हैं। कुमारी सैलजा हमेशा 36 बिरादरी की बराबरी और भाईचारे की बात करती हैं ।
इस मौके पर पूर्व डिप्टी मेयर रामपाल , मुकेश भगत , रविन्दर सिंह बबलू , नरेश वाल्मीकि , विक्रम राठी , प्रदीप नेगी , जिला संयोजक लछमन अंसल , मधु डेहरिया युवा जिलाध्यक्ष , एडवोकेट शकुन्तला , दीप्ति शर्मा , शोभिनी शर्मा , उषा भट्ट , निर्मला यादव , सुनीता राजपूत ,
विकास गोयल प्रधान भगत सिंह पार्क , फूलचन्द नगरा , प्रतिनिधि जिला पार्षद एवम प्रदेश सचिव युवा काँग्रेस आकाश बतरा , दीप सुघ , विपन काम्बोज , रवि , अजय , अभी वालिया , सोनू , ओमपाल , सतनाम सिंह सन्धु आदि मौजूद रहे।