Yamunanagar News : संत रामदयाल जी की याद में डेरा कपालमोचन में संत समागम आयोजित

0
41
Saints' meeting organised in there Kapalmochan in memory of Sant Ramdayal ji
  • बरसी समागम पर लगाया रक्तदान शिविर, सैकड़ों रक्त यूनिट एकत्रित

(Yamunanagar News) बिलासपुर। डेरा बाबा लालदास कपालमोचन के पूर्व महंत ब्रह्मलीन संत रामदयाल जी महाराज की याद में 9वां बरसी समागम डेरा कपालमोचन में आयोजित किया गया जिसमे अनेक संतो के साथ साथ हजारों की संख्या मे श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर बाबा रामदयाल जी महाराज को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर बाबा जीत राम जी टोपी वाले मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

वहीं वहीँ श्री-श्री1008 महामंडलेश्वर एडवोकेट स्वामी ज्ञाननाथ जी महाराज इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की।इस मौके पर संत निर्मल दास जी, संत जैनदास जी, संत सुंदरानंद जी, संत सोम नाथ जी, संत सतपाल जी, संत दयालदास जी, संपूर्ण जी पानीपत, विचारक रवि शंकर जी, नरेश पाल पानीपत, अशोक भारती व मंजीत नौटियाल अध्यक्ष भीम आर्मी समेत अनेक संतो ने संत रामदयाल जी को नमन किया व उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

डेरा बाबा लालदास कपालमोचन के गद्दीनसीन संत निर्मल दस जी महाराज ने कहा कि आज के इस दिन को हम न तो खुशी से जोड़कर देख सकते है और नहीं गुरु जी के बिछड़ने का ग़म बयान कर सकते है क्योंकि संतो ने हमेशा कहा है कि हमें प्राकृति को सर्वेसर्वा दृष्टि से देखना है। यह सब सृष्टि का ही खेल है कि जिस सृष्टि ने हमें ऐसे संत दिए है इस धरती पर न होते हुए भी उनकी बाणी हमे जीवन जीने की राह दिखाती है।

संत जी कहा कि आज इस मौके पर जिला यमुनानगर के साथ-साथ प्रदेशभर के अलावा पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल व उत्तराखंड से हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण शामिल होकर सतगुरु स्वामी रामदयाल जी महाराज को श्रंद्धाजलि अर्पित कर रहे है यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। संत जी बताया कि सतगुरु रामदयाल जी की याद में उनकी बरसी पर हर साल की भांति विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमे सैंकड़ों यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। उन्होंने बताया कि यह संत रामदयाल जी की दिल्ली इच्छा होती थी कि इंसान रक्तदान से दूसरों को वास्तविक सुख दे सकता है। इस मौके पर टिब्बी वाले राजबिन्द्र सिंह जी ने कीर्तन के माध्यम से आयोजित संत समागम में उपस्थित श्रद्धालुओं को निहाल किया। डेरा बाबा लालदास कपालमोचन के गद्दीनसीन संत निर्मल दास जी महाराज ने श्रद्धालुओं से बरसी समागम में पहुँचने सभी संतो महापुरुषों का धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : चंदरपुर वर्क्स में विश्वकर्मा दिवस का भव्य आयोजन: सुधीर चंद्रा