(Yamunanagar News) साढौरा। नपा पार्क के श्री 11 मुखी हनुमान मंदिर परिसर में संत शिरोमणि रविदास जी की 648वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य अमर सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा संत कि रविदास जी ने उस समय समाज का मार्गदर्शन किया जब समाज में अंधविश्वास, जात पात वा आडंबरों का बोलबाला था।
धर्म जागरण केंद्र समाज को धर्म के प्रति जागरूक कर रहा : संत निर्मल दास
संत रविदास जी ने समाज को एक नई दिशा प्रदान की। उन्होंने कहा कि श्री 11 मुखी हनुमान मंदिर सेवा समिति ने श्री रविदास जयंती का आयोजन करके सामाजिक समरसता की एक मिसाल काम की है। डेरा बाबा लाल दास के संचालक संत निर्मल दास ने कहा धर्म जागरण केंद्र समाज को धर्म के प्रति जागरूक कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति अपनी जात से बड़ा या छोटा नहीं होता व्यक्ति के कर्म ही उसे बड़ा या छोटा बनाते है। संत निर्मल दास जी ने श्री 11 मुखी हनुमान मंदिर सेवा समिति के संरक्षक धर्मपाल सैनी, मंगतराम सैनी एवं अध्यक्ष नरेश बक्शी को सिरोपा पहना कर सम्मानित किया।
कुलविंदर सिंह चड्ढा, बाबू सिंह, रवि नागरा व मंगतराम सैनी ने संत रविदास जी के जीवन प्रसंगों पर प्रकाश डाला। भजन गायक योगेश सरस्वती नगर व गुलशन परुथी ने रविदास जी की वाणी का गुणगान किया। समिति के अध्यक्ष नरेश बक्शी ने कहा कि धर्म जागरण के अंदर में सनातन धर्म का प्रत्येक उत्सव महापुरुषों की जयंती आदि धूमधाम से मनाई जाती है।
आयोजको द्वारा संत रविदास सभा कच्चा किला के अध्यक्ष रिशिपाल, संत रविदास सभा रामदासिया मंदिर के लेखराम, जसवंत सिंह, संत रविदास सभा गांव नौशहरा के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, वाल्मीकि सभा के अशोक कुमार, जगदीश चंद, नपा वॉइस चेयरमैन दविंदर सैनी लवली को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर आरएसएस के खंड संघचालक मनीष गर्ग, पवन सैनी, वजीर चंद, दिनेश कालड़ा, गुलशन घई, अनिल नाहर, लेखराज खुराना आदि भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Forever young : हमेशा जवान बने रहने के घरेलू नुस्खे