Yamunanagar News : कपालमोचन मेले में साधु संतों व महात्मओं ने शाही स्नान से पूर्व मंदिर प्रांगण में रामायण का पाठ किया आरंभ

0
101
Sadhus and saints started reciting Ramayana in Kapalmochan fair
श्री खेडा मंदिर प्रांगण में शाही स्नान से पूर्व रामायण पाठ किया शुभारंभ।

(Yamunanagar News) बिलासपुर। श्री खेडा मंदिर व्यास सरोवर कल्याण समिति के द्वारा कपालमोचन मेले में साधु संतों व महात्मओं के द्वारा शुरू शाही स्नान से पूर्व मंदिर प्रांगण में रामायण का पाठ आरंभ किया गया। मंदिर के पंडित मनोज शर्मा, पुनीत शर्मा , प्रदीप शर्मा के द्वारा पूजा अर्चना के साथ रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया। पूजा अर्चना का कार्य पूरे विधि के साथ सम्पन्न करवाया गया। मंदिर कमेटी के प्रधान अनिल कक्कड ने बताया कि पिछले लगभग एक दशक से षट साधु समाज की अगुवाई में श्री खेडा मंदिर के प्रांगण से व्यास सरोवर के किनारे से मेले में अन्य प्रदेशों से आने वाले साधु संता व महात्माओं का फूला मलाएं पहना कर शाही स्नान की शोभा यात्रा को रवाना किया जाता है। समिति के द्वारा रविवार को पूजा अर्चना के साथ 24 घंटे का रामायण पाठ आरंभ हो गया है। 11 नंवबर को रामायण पाठ के समापन पर पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरित किया जाएगा। प्रधान अनिल कक्कड ने कहा कि मंदिर के किनारे प्राचीन वेद व्यास सरोवर स्थित है। इस मौके पर वैश सभा के प्रधान अशोक केसरी, राकेश बेदी, कमल धमीजा, नरेश वर्मा, रणजीत सैनी,,अंजू,सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : बिलासपुर के तीर्थराज कपाल मोचन में 11 से 15 लगेगा प्रसिद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक अन्तर राज्यीय श्री कपाल मोचन

यह भी पढ़ें: Charkhi dadari News : ना नगरपालिका ना ग्राम पंचायत, दो पाटों के बीच फंसी बाढड़ा हंसावास खुर्द की जनता