(Yamunanagar News) जगाधरी। रोटरी यमुनानगर रिवेरा की टीम द्वारा शुक्रवार को श्री लाल विद्या मंदिर जगाधरी और मुकारमपुर के सरकारी मीडिल स्कूल में 300 से अधिक स्वैटर बांटें। श्री लाल विद्या मंदिर में 120 और मुकारमपुर में 90 स्वैटर बांटे गए। रिवेरा के प्रधान रोटेरियन संजीव सेठी ने बताया कि रोटरी का दूसरा नाम सेवा है। यदि रोटेरियन के किए गए कार्य से सामने वाले के चेहरे पर मुस्कान आ जाए तो समझो सेवा सफल हुई। इसी उददेश्य को लेकर समाजसेवा की जा रही है।
स्कूल का माहौल ऐसा हो कि बच्चे घर से स्कूल आने के लिए जिदद करें
उनहोंने बताया कि सरकारी स्कूल के बच्चे भी इंजीनियर, डाक्टर और अच्छे नागरिक बनेंगें, लेकिन यह तभी बनेंगें जब इन्हें बुनियादी सुविधाएं मिल जाएगी। स्कूल का माहौल ऐसा हो कि बच्चे घर से स्कूल आने के लिए जिदद करें। यह तभी संभव होगा जब समाज के लोग आगे आएंगें। इन बच्चों को भी साथ चाहिए। आज डिजीटल युग है इसी युग में इन्हें तैयार करना है। इसके लिए रिवेरा प्रयासरत है। इस मौके पर अमित गुप्ता, घनश्याम अग्रवाल, राधेश्याम बंसल, जगजीत सिंह मान, मनीष अग्रवाल, जितेंद्र अरोड़ा, सतीश भाटिया, रितु सेठी, रितु गुप्ता, राजीव गुप्ता, कृष्णन लाल विज व सुरेंद्र मदान मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: 8000 से कम कीमत में ये है सबसे Best smartphone
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जिला यमुनानगर में भाजपा सदस्यता का आंकड़ा पहुंचा 2 लाख पार : राजेश सपरा