Yamunanagar News : रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक गर्वनर रोटेरियन ने महाराणा प्रताप पार्क का किया दौरा

0
84
रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक गर्वनर रोटेरियन ने महाराणा प्रताप पार्क का किया दौरा
रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक गर्वनर रोटेरियन ने महाराणा प्रताप पार्क का किया दौरा

(Yamunanagar News) रादौर। रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक गर्वनर रोटेरियन राजपाल सिंह ने शहर के महाराणा प्रताप पार्क का दौरा किया। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन राजपाल सिंह ने रोटरी क्लब की ओर से पार्क में करवाए जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया।

उन्होंने पार्क परिसर में पौधारोपण किया। पार्क में पहुंचने पर क्लब के प्रधान निर्मल सिंह व पार्क प्रोजेक्ट चेयरमैन जसवंत सिंह ने अन्य सदस्यों के साथ उनका स्वागत किया। डीजी राजपाल सिंह ने रोटरी क्लब की ओर से पार्क में करवाए जा रहे कार्यो की भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब रादौर की ओर से पार्क में देखरेख का कार्य बड़े अच्छे ढंग से किया गया है। पार्क में साफ सफाई व अन्य रखरखाव बेहतर तरीके से किए गए है। इस अवसर पर प्रधान निर्मल सिंह ने कहा कि क्लब की ओर से पार्क में 30 से अधिक डस्टबिन व लोहे के स्टैंड लगवाए गए है। 15 एलईडी तिरंगा लाइटे पोल पर लगवाई गई है। जिससे रात के समय पार्क में जगमग होती है।

इस वर्ष 200 से अधिक पौधे लगाए गए

पार्क में 2 वाटर कूलर लगवाए गए है। इस वर्ष 200 से अधिक पौधे लगाए गए है। क्लब की ओर से बच्चों के लिए 3 झूले लगवाए गए है। क्लब की ओर से पार्क में 60 गमले व पौधे लगाए गए है। ओपन जिम की मशीनों की मरम्मत करवाकर उन पर रंग रोगन करवाया गया है। पार्क में क्लब की ओर से रादौर शहर का सेल्फी प्वाइंट बनवाया गया है। क्लब की ओर से सांसद नवीन जिंदल से मांग करके पार्क में 10 अगस्त को 108 फुट का तिरंगा झंडा लगवाया गया है।

इस अवसर पर प्रधान निर्मल सिंह, सचिव देवीदयाल अरोड़ा, डॉ. अशोक मिगलानी, डॉ. एससी सैनी, जसवंत सिंह बंचल, इंद्रजीत सिंह औरंगाबाद, अनिरुद्ध त्यागी, डॉ. शुभम सलुजा, मलखान सिंह सढुरा, पुनीत शर्मा, स्वर्ण सिंह धौडंग, यतेंद्र वर्मा, हेमंत बडशामी, एडवोकेट सुभाष चंद्र बड़शामी, पंकज गोयल, मोहित गर्ग, गुंजन अरोड़ा, कर्ण चानना, रविंद्र शर्मा, प्रताप चोपड़ा, अमित सिंघल, संदीप सचदेवा, एडवोकेट सुरेशपाल बंचल, आशु वर्मा, गुरतार सिंह, रामकुमार वर्मा, सुनील माटिया, भारत माटिया, मोहनलाल अरोड़ा, हरजीत सिंह खुर्दबन, ब्रह्मा प्रकाश टंडन, संदीप सैनी सुरेश सांगवान आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Apple iPhone 16 जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

यह भी पढ़ें: Gurugram News : मीठी ठंड के बीच धूमधाम से मनाया गया 18वां गुरुग्राम संकीर्तन महोत्सव-2024