(Radour News) रादौर। शहर में आयोजित रोटरी क्लब के कार्यक्रम में ग्लोबल रिसर्च ग्रुप ऑफ इंस्टियूट में स्थापित रोट्रेक्ट क्लब को रोटरी क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक गर्वनर अजय मदान ने क्लब का चार्टर भेंट किया। कॉलेज की ओर से क्लब की प्रभारी डॉ. नेहा यादव ने पूर्व डिस्ट्रिक गर्वनर अजय मदान से रोट्रेक्ट क्लब का चार्टर व नियुक्ति पत्र ग्रहण किया। इस अवसर पर  पूर्व डिस्ट्रिक गर्वनर अजय मदान ने कहा कि रादौर क्षेत्र के ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज में रोट्रेक्ट क्लब की स्थापना होने से कॉलेज के विद्यार्थियों को अंतराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था से जुड़ने का मौका मिलेगा। रादौर क्षेत्र में पहली बार किसी कॉलेज में रोट्रेक्ट क्लब की स्थापना की गई है।
क्लब से जुड़कर कॉलेज के बच्चे समाजसेवा के कार्य कर सकेंगे। रोटरी क्लब रादौर की ओर से रोट्रेक्ट क्लब को स्पॉन्सर किया गया है। रोटरी क्लब में 25 वर्ष से अधिक के लोग अपनी सेवाएं देते है। जबकि रोट्रेक्ट क्लब में युवा समाजसेवा से जुडे कार्य करते है। वहीं रोटरी क्लब की ओर से स्कूलों में बच्चों के लिए इंटरेक्ट क्लब बनाई जा रही है। महिलाओं के लिए इनरव्हील क्लब कार्य कर रही है। रोटरी क्लब की स्थापना 1905 में अमेरिका में की गई थी। आज दुनिया के 200 से अधिक देशों में रोटरी क्लब अपनी अलग अलग संस्थाओं के साथ कार्य कर रही है।