Yamunanagar news : रोटरी क्लब की ओर से बैठक का आयोजन

0
198
Rotary Club organizes meeting
गुरुकुल खरकाली में आयोजित बैठक में भाग लेते रोटरी क्लब के सदस्य।

(Yamunanagar news) रादौर। गुरूकुल खरकाली में रविवार को रोटरी क्लब की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता क्लब के प्रधान निर्मल सिंह ने की। बैठक में क्लब की ओर से रविवार 2 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर गुरुकुल खरकाली में आयोजित होने वाले 5 जरूरतमंद परिवार की कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की गई।

विवाह कार्यक्रम को लेकर रोटेरियन डॉ. सुदेश बंसल को प्रोजेक्ट चेयरमैन नियुक्त किया गया। गुरुकुल खरकाली की ओर से चेयरमैन रोटेरियन डॉ. अमन पंजेटा व निदेशक रोटेरियन चौधरी रणधीर सिंह ने भाग लिया। विवाह समारोह को लेकर सभी प्रकार की तैयारियों पर चर्चा की गई। प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ. सुदेश बंचल व रोटेरियन डॉ. अमन पंजेटा ने बताया कि रोटरी क्लब की ओर से 2 फरवरी को गुरुकुल खरकाली में 5 जरूरतमंद परिवार की कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

जिसमें गुरुकुल खरकाली की ओर से विवाह कार्यक्रम को लेकर विवाह में आए सभी लोगों के लिए खाने पीने की व्यवस्था की जायेगी। वहीं कन्याओं को रोटरी क्लब की ओर से जरूरत का सभी सामान दिया जायेगा। जल्द ही विवाह कार्यक्रम को लेकर क्लब की ओर से जरूरतमंद परिवारों की ओर से क्लब के पास आवेदन किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। इस अवसर पर चौधरी रणधीर सिंह पंजेटा, डॉ. अमन पंजेटा, प्रधान निर्मल सिंह, डॉ. सुदेश बंसल, मलखान सिंह सढुरा, मोहनलाल अरोड़ा, भारत माटिया, कर्ण चानना, रामकुमार वर्मा, मोहित गर्ग आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Jind News : किराये के मकान में रह रही महिला की हत्या