Yamunanagar News : रोटरी क्लब व इनरव्हील क्लब नें श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए लगाया भंडारा

0
212
Rotary Club and Innerwheel Club organized a feast for the devotees
शहर में आयोजित भंडारे में सेवाएं प्रदान करते रोटरी क्लब के सदस्य।
(Yamunanagar News) रादौर। रोटरी क्लब व इनरव्हील क्लब की ओर से रविवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शहर में नगरपालिका कार्यालय के बाहर श्रद्वालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन करवाया गया। भंडारे का शुभारंभ मुख्यातिथि समाजसेवी भीम सिंह राठी द्वारा नवदुर्गा दुखभंजन मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण को भोग लगाकर किया। क्लब के प्रधान निर्मल सिंह व रोटरी क्लब वूैमन्स की प्रधान पूजा माटिया के नेतृत्व में क्लब के सदस्यों ने भंडारे में आए हजारों श्रद्वालुओं को प्रसाद वितरित किया।
इस अवसर पर प्रधान निर्मल सिंह व पूजा माटिया ने कहा कि रोटरी क्लब समाजसेवा के अलावा अपने धार्मिक रीति रिवाजों व त्योहारों को वर्षो से मनाती आ रही है। क्लब की ओर से लगभग सभी त्योहारों पर शहर में अपनी भागीदारी देने का काम किया जा रहा है। हमारे त्योहार हमारी सभ्यता का प्रतीक है।
जिनसे हमें हमारी प्राचीन सभ्यता की झलक मिलती है। इस अवसर पर क्लब के सरंक्षक पंडित ज्ञानप्रकाश शर्मा, प्रधान निर्मल सिंह, सचिव मास्टर देवीदयाल अरोड़ा, डॉ. एससी सैनी, डॉ. अशोक मिगलानी, जसवंत सिंह बंचल, मोहनलाल अरोड़ा, पूजा माटिया, आरती पुरूथी, लक्ष्मी चोपड़ा, साक्षी पुरूथी, रानी सैनी, सुमन शर्मा, कंचन अरोड़ा, सुनीता आहुजा, नीलम मेहता, डॉ. सुदेश बंसल, रामकुमार वर्मा, आशु वर्मा, एडवोकेट सुरेशपाल बंचल, भारत माटिया, सुनील माटिया, मास्टर रविंद्र शर्मा, सचिन पुरूथी, सुनील माटिया, सरदार हरजीत सिंह सैनी, स्वर्ण सिंह धौडंग, मलखान सिंह सढुरा, जसविंदर मलिक बिट्टू, मोहित गर्ग, संदीप शर्मा, राजीव आर्य सन्नी, दारी मनचंदा, ब्रह्मप्रकाश टंडन, पंकज गोयल आदि मौजूद रहे।