Yamunanagar news : पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर द्वारा मंजूर 1 करोड 24 लाख की सड़कों के कार्य का हुआ शुभारंभ : विपुल गर्ग

0
124
Road works worth 1 crore 24 lakhs inaugurated Vipul Garg

(Yamunanagar news) जगाधरी। भाजपा जगाधरी मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने विधानसभा चुनावों से पूर्व जगाधरी शहर के डीडी अग्रवाल स्कूल से लेकर शर्मा टैंट तक 25 लाख की सड़क व जड़ौदा गेट बिलासपुर रोड गौरीशंकर मंदिर हाल ही में सम्पन्न हुए से धर्मशाला तक की सड़क 99 लाख रुपए की लागत से मंजूर की थी।

लेकिन विधानसभा चुनावों की आचार संहिता लागू होने की वजह से उस समय यह कार्य शुरू नहीं हो पाया था। अब चुनावों के बाद आज उन्होंने उपरोक्त दोनों सड़कों के कार्यों का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग ने बताया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी शहर में रिकॉर्ड तोड विकास कार्य करवाए हैं व विकास कार्यों की यह रफ्तार आगे भी ऐसे ही जारी रहेगी। भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग,मनोज गुप्ता,परदुमन सिंह लाड्डी,संदीप कुमार ,शुभम गर्ग, अंकित शर्मा सहित बहुत से भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथ रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निगम ने विशेष सफाई अभियान चलाकर शहर की गंदगी की साफ

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : समाधान शिविर में हर रोज सुनी जा रही लोगों की शिकायतें

  • TAGS
  • No tags found for this post.