Yamunanagar News : वार्ड 16 की कृष्णा कॉलोनी में 28.06 लाख की लागत से बनेगी सड़क, विधायक ने किया शिलान्यास

0
4
Road will be built in Krishna Colony of Ward 16 at a cost of 28.06 lakhs
कृष्णा कॉलोनी में सड़क का शिलान्यास करते विधायक घनश्याम दास अरोड़ा।

(Yamunanagar News) यमुनानगर। नगर निगम द्वारा शहर में करोड़ों रुपये के विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने वार्ड 16 की कृष्णा कॉलोनी में 28.06 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। सड़क के दोनों तरफ पानी निकासी के लिए अंडरग्राउंड पाइप लाइन भी डाली जाएगी। विधायक अरोड़ा ने निगम अधिकारियों को जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य करने और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। कुछ कॉलोनियों में अभी करोड़ों के विकास कार्य होने हैं। आमजन से अपील है कि इन कार्यों को करवाने में निगम का सहयोग करें। यदि कहीं गुणवत्ता से खिलवाड़ हो तो इसकी सूचना तुरंत उन्हें दें। विकास कार्यों में कहीं भी गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जनहित में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवा रही हमारी सरकार – घनश्याम दास अरोड़ा

उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा देश व प्रदेश में जनहित में अनेक विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बनी प्रदेश सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र। सरकार हर जगह जनहित में कार्य कर रही है। नगर निगम एरिया में पहले जहां करोड़ों रुपये के विकास कार्य किए गए। अब फिर से करोड़ों के विकास कार्य होने है। अप्रूव्ड हुई सभी काॅलोनियों में पक्की गलियां, नालियां, सीवरेज व अन्य मूलभूत सुविधाएं दी जाएगी। हाल ही में नगर निगम ने करोड़ों रुपये के विकास कार्याें के टेंडर लगाए है। टेंडर अलॉट होते ही शहर में कई सड़कें, गलियां, नालियां व अन्य परियोजनाओं को धरातल पर लाने का काम किया जाएगा। मौके पर संदीप धीमान, प्रताप सिंह, रोहित आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : फारेस्ट टीम ने की गांव नागलपत्ती में रेड, 6 क्विंटल खैर की लकड़ी के अलावा सांभर का सींग बरामद

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : ग्रैप-4 को कड़ाई से लागू करवाएं अधिकारी : उपायुक्त