Yamunanagar News : उपायुक्त आयुष सिन्हा की अध्यक्षता में सडक़ सुरक्षा कमेटी की हुई बैठक

0
66
Yamunanagar News : उपायुक्त आयुष सिन्हा की अध्यक्षता में सडक़ सुरक्षा कमेटी की हुई बैठक
Yamunanagar News : उपायुक्त आयुष सिन्हा की अध्यक्षता में सडक़ सुरक्षा कमेटी की हुई बैठक

(Yamunanagar News) यमुनानगर। अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा बुधवार को जिला सचिवालय के सभागार में जिला सडक़ सुरक्षा कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक में सडक़ एवं यातायात के नियमों पर गहनता से विचार किया गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ताकि सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके व लोगों की जान बचाई जा सकें।

अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

उन्होंने कहा कि सडक़ सुरक्षा न केवल एक महत्वपूर्ण विषय है बल्कि सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाकर अमूल्य जिन्दगियों को बचाया जा सकता है। युवा नशा करके वाहन न चलाए, संबध्ंिात अधिकारी यह सुनिश्चित करें और उक्त सभी पर रोक लगाने के लिए नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि जिन-जिन सडक़ों पर निर्माण कार्य चल रहे है, वहां पर यह सुनिश्चित किया जाए कि निर्माण कार्य सही ढंग से हो व कार्य प्रगति का सूचना पट्टï अवश्य लगाया जाए ताकि वाहन चालक पहले से ही सावधान हो जाए।

उन्होंने सभी वाहन चालकों को धुंध के कारण दुर्घटना न हो इसके लिए रिफ्लेक्टर टेप लगाने के निर्देश दिए। शुगर मिल कर्मचारी, ट्रक यूनियन को भी रिफ्लेक्टर टेप लगाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस समय गन्ने का सीजन है गन्ने की सभी ट्रालियों पर भी रिफ्लेक्टर टेप लगवाई जाए। इसके अलावा आरटीए और पुलिस विभाग रिफ्लेक्टर टेप लगाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जिले में अभी छाबड़ा हॉस्पिटल, संतोष हॉस्पिटल, लाल द्वारा, चनेटी रोड पर ब्लींकर लगवाए गए है। बूडिया चौक व समता योग आश्रम के पास भी ब्लींकर लगवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने सैक्टर-18 के टी प्वाइंट की सडक़ पर स्पीड ब्रेकर लगाने के लिए एमसी नगर निगम को निर्देश दिए। निर्धारित गति सीमा के बोर्ड लगाने व बिजली के खम्भों व पेड़ों पर रिफलेक्टर टेप लगाने के निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला सडक़ सुरक्षा कमेटी की बैठक में सुरक्षित वाहन नीति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सडक़ दुर्घटना में मृत्यु होने से जहां एक व्यक्ति की जान जाती है, वहीं उसके परिवार को भी जीवन भर चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नए ब्लैक स्पॉट व दुर्घटना सम्भावित स्थानों को चिन्हित कर सडक़ों की मरम्मत का कार्य विशेष प्राथमिकता से करें।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को टै्रफिक लाईटे ठीक करने तथा मुख्य मार्गों पर मरम्मत योग्य स्ट्रीट लाईटों को शीघ्र ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने विश्वकर्मा चौक पर ट्रैफिक लाइट लगाने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाकर व अमूल्य जिन्दगियों को बचाकर अपनी दैनिक डयूटी करते समय पुण्य के भागीदार बन सकते है। कन्हैया चौक पर भी ट्रैफिक पुलिस की मौजदूगी के निर्देश दिए तथा पौंटा साहिब रोड पर लाल डांग के पास गाड़ी कृपया धीरे चलाए के साइन बोर्ड लगवाने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त बैठक में सडक़ सुरक्षा एवं यातायात सुरक्षा के अनेकों विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस अवसर पर एसडीएम रादौर जय प्रकाश, एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल, एसडीएम छछरौली रोहित कुमार, सीईओ जिला परिषद वीरेन्द्र सिंह ढुल, सीटीएम पीयूष गुप्ता, सचिव आर.टी.ए. एवं जिला परिवहन अधिकारी हरतजीत कौर, डीएसपी कंवलजीत सिंह, जीएम रोडवेज संजय रावल, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग) के कार्यकारी अभियंता नवीन खत्री, डीईओ धर्मेन्द्र चौधरी, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार, राज्य सडक़ सुरक्षा समिति के सदस्य सुशील आर्य सहित नगरनिगम, पुलिस विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagra News : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने जिला यमुनानगर के भाजपा सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक की

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : जिस धरा पर भगवान श्रीकृष्ण ने दिया गीता का संदेश, उसी ज्योतिसर तीर्थ पर 5 से होगी श्रीमद् भागवत कथा