(Yamunanagar News) जगाधरी। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने मंगलवार को जिला सचिवालय के सभागार में जिला सडक़ सुरक्षा कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक में सडक़ एवं यातायात के नियमों पर गहनता से विचार किया गया और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ताकि सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके व लोगों की जान बचाई जा सकें।

उन्होंने कहा कि सडक़ सुरक्षा न केवल एक महत्वपूर्ण विषय है बल्कि सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाकर अमूल्य जिन्दगियों को बचाया जा सकता है। युवा, नशा करके वाहन न चलाए, सम्बध्ंिात अधिकारी यह सुनिश्चित करें और उक्त सभी पर रोक लगाने के लिए नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करें। सुरक्षा की दृष्टिï से स्कूल बसों की जांच समय से और त्वरित गति से करने के लिए निर्देश दिए। सेफ्टी फंड को सुनियोजित तरीके से कमेटी बना कर सुरक्षा के उपायों पर खर्च किया जाए।

उपायुक्त ने जिला सडक़ सुरक्षा कमेटी की बैठक में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी पर चर्चा

उन्होंने कहा कि सडक़ दुर्घटना में मृत्यु होने से जहां एक व्यक्ति की जान जाती है, वहीं उसके परिवार को भी जीवन भर चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नए ब्लैक स्पॉट व दुर्घटना सम्भावित स्थानों को चिन्हित कर सडक़ों की मरम्मत का कार्य विशेष प्राथमिकता से करें। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को ट्रैफिक लाईटे ठीक करने तथा मुख्य मार्गों पर मरम्मत योग्य स्ट्रीट लाईटों को शीघ्र ठीक करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अधिकारी सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाकर व अमूल्य जिन्दगियों को बचाकर अपनी दैनिक डयूटी करते समय पुण्य के भागीदार बन सकते हंै। उन्होंने संबंधित अधिकारियां को वर्तमान में हो रही सडक़ दुर्घटनाओं में कम-से-कम 20 प्रतिशत कमी लाने का लक्ष्य दिया और निष्ठï से इसका पालन करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त बैठक में सडक़ सुरक्षा एवं यातायात सुरक्षा के अनेकों विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

उपायुक्त ने सीईओ जिला परिषद वीरेन्द्र सिंह ढुल की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई जिसमें डीएसपी ट्रैफिक, सचिव आरटीए,(एनएचआई) नेशनल हाईवेे अथॉरिटी, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के अधिकारी व राज्य सडक़ सुरक्षा समिति के सदस्य एडवोकेट सुशील आर्य के साथ जिला में ब्लैक स्पॉट स्थानों की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद वीरेन्द्र सिंह ढुल,एसडीएम छछरौली रोहित कुमार, सीटीएम पीयूष गुप्ता, डीएसपी कवलजीत, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार, जीएम रोडवेज संजय रावल, राज्य सडक़ सुरक्षा समिति के सदस्य एडवोकेट सुशील आर्य व जिला यातायात सुरक्षा कमेटी के सदस्य स. हरदेव सिंह, पुलिस विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: 6500mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हो सकता है Vivo T4x 5G