Yamunanagar News : जल प्रबंधन प्राधिकरण की टीम द्वारा तालाबों के सौंदर्य करण का रिव्यू

0
67
जल प्रबंधन प्राधिकरण की टीम द्वारा तालाबों के सौंदर्य करण का रिव्यू
जल प्रबंधन प्राधिकरण की टीम द्वारा तालाबों के सौंदर्य करण का रिव्यू

(Yamunanagar News) रादौर। भू जल संरक्षण एवं गांव की सांस्कृतिक विरासत को जिंदा रखने के लिए हरियाणा सरकार के महत्वाकांक्षी अमृत सरोवर परियोजना के तहत बनाए गए तालाबों का हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण की टीम द्वारा रिव्यू किया गया। टीम ने राठौर क्षेत्र के गांव पलाका, खेड़ी लक्खा सिंह, कलावड़, पंजेटों में निर्माण किए जा रहे अमृत सरोवरो का मौका निरीक्षण किया गया।

टीम के अध्यक्ष के मुख्य सलाहकार प्रभाकर कुमार वर्मा, सहायक वैज्ञानिक कृष्ण, अनुभाग अधिकारी असुतोष बंसल ने नगर निगम यमुनानगर व पंचायती राज तथा सिंचाई विभाग द्वारा निर्माण करवाए जा रहे अमृत सरोवर तालाबों का मौका निरीक्षण किया। जिनमें पंचायत राज द्वारा निर्मित मौका निरीक्षण के दौरान कार्यकारी अभियंता पंचायती राज लव कुमार, उप-मण्डल अधिकारी पंचायती राज जगाधरी राजेश शर्मा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

टीम किए गए निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट तैयार की व उनके द्वारा बताया गया कि तालाबों के निर्माण से न केवल तालाबों की पानी इकट्ठा करने की क्षमता बढ़ गई है साथ ही तालाबों का ओवरफ्लो भी बंद हो गया है।

हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष के मुख्य सलाहकार प्रभाकर कुमार वर्मा ने बताया कि शेष अमृत सरोवरों के शेष कार्यों के निर्माण हेतू सरकार द्वारा राशि शीघ्र जारी कर दी जाएगी। मौका निरीक्षण उपरांत टीम तकनीकी अधिकारियों की एक बैठक ली गई जिसमें उनके द्वारा तालाबों के निर्माण कार्य की प्रगति का रिव्यू किया गया।

अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों का होगा सौंदर्य करण

अमृत सरोवर तालाबों के सौंदर्यीकरण हेतू अमृत सरोवर प्लस योजना के तहत मार्ग पाथवे, प्लांटेशन, फेन्सिंग लाईट व ट्रेन्चिस के कार्य करवाए जा रहे है ताकि तालाबों का पानी स्वच्छ होकर सिंचाई व मछली पालन के उपयोग में लाया जा सके।

यह भी पढ़ें: Apple Foldable iPhone के फीचर्स लीक, देखें संभावित प्राइस

यह भी पढ़ें: Tata Nexon कॉम्पैक्ट सेगमेंट में जबरदस्त ग्राउंड कलियरैंस और सेफ्टी