Yamunanagar News : रिटायर्ड कर्मी लगाएगें दीवाली मेला

0
131
Retired workers will organize Diwali fair
जानकारी देते यूनियन के सदस्य।

(Yamunanagar News) यमुनानगर। ऑल इण्डिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर एवं रिटायरीज एसोसिएशन यूनिट यमुनानगर के ज्वाइंट सचिव विनोद तनेजा ने बताया कि हर साल की तरह दिवाली मेला एसोसिएशन के सदस्य अपने परिवार के साथ मनाएंगे।

इस गेट टू गैदर की विशेषता यह होगी कि इस में फैमिली पेंशनर्स के 60 सदस्य भी हिस्सा लेगे। सभी सदस्यों को कहा गया है कि इस में अपने परिवार के लोगों को भी साथ लाए ताकि वह अपनी प्रतिभा को दिखा सके। महिलाओं के लिए अलग से गेम का आयोजन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम को इस ढंग से किया जाएगा ताकि सभी वरिष्ठ सदस्य इस का आनंद ले सके। एसोसिएशन के केंद्रीय संगठन सचिव आर के वोहरा ने बताया कि एसोसिएशन के सदस्य अपने आप को अकेला न समझें पूरी एसोसिएशन आप के साथ है।

दिवाली गेट टू गैदर के मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक सर्कल ऑफिस करनाल के उप महाप्रबंधक जगजीत सिंह होगे। इस दिवाली गेट टू गैदर में नोएडा, गुरुग्राम, दिल्ली, जीरकपुर, पंचकुला से भी सदस्य अपनें परिवार के साथ आयेगे। इस मौके पर एसोसिएशन की पूरी टीम ने मीटिंग में शिकरत की।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : ब्रह्मा कॉलोनी स्थित वात्सल्य वाटिका में मासिक यज्ञ आयोजित