Yamunanagar News : प्रदेश भर के रिटायर्ड कर्मचारी 21 अगस्त को सीएम सिटी करनाल में डालेंगे डेरा – जरनैल सिंह

0
177
Retired employees will protest in Karnal on August 21: Jarnail Singh
सचिवालय में नारेबाजी करते कर्मचारी

(Yamunanagar News) यमुनानगर। सैकड़ो रिटायर्ड कर्मचारियों ने जिला प्रधान सोमनाथ की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। वहां से प्रदर्शन करते हुए वह सचिवालय पहुंचे, जहां उन्होंने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को मांगों का ज्ञापन भेजा। मंच का संचालन जिला सचिव जोत सिंह ने किया। उन्होंने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
राज्य प्रधान जरनैल सिंह सांगवान ने कहा कि रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर प्रदेश भर के विभिन्न सरकारी विभागों से रिटायर्ड कर्मचारियों की माँगो की लगातार अनदेखी के विरोध में प्रदेश भर के रिटायर्ड कर्मचारी सीएम सिटी करनाल में डेरा डालेंगे। हरियाणा के बोर्ड, निगम, सरकारी, अद्र्ध सरकारी, कॉरपोरेशन व निगम से रिटायर कर्मचारी लगातार धरना व प्रदर्शन करके मांग पत्र भेजते रहे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश का मुख्यमंत्री जरूर बदला है लेकिन नीतियां नहीं बदली प्रधानमंत्री नीतियों पर बात ना करके केवल विपक्ष को खोजते रहते हैं। हमें संविधान के तहत जो अधिकार है उनकी गारंटी चाहिए, शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार की गारंटी चाहिए। कॉम्यूटेशन की कटौती 15 वर्ष की बजाय 10 वर्ष की जाए, 65 वर्ष की आयु पर 10 प्रतिशत, 70 वर्ष की आयु पर 20 प्रतिशत वृद्धि की जाए व मेडिकल भत्ता ?3000 मासिक किया जाए व कैशलेस इलाज की सुविधा सभी अस्पतालों में दी जाए, सरकारी अस्पतालों में सभी पदों को भरा जाए। वरिष्ठ नागरिकों को ऐसी इलेक्ट्रॉनिक बसों के किराए में छूट दी जाए, पुरानी पेंशन लागू की जाए व पेंशन को आयकर से मुक्ति की जाए, पारिवारिक पेंशनरों को भी एलटीसी की सुविधा दी जाए, कोरोना काल का 18 महीने का बकाया एरियर दिया जाए, नई शिक्षा नीति रद्द की जाए, नई शिक्षा नीति रद्द करो, शिक्षा के साम्प्रदायिकरण पर रोक लगाओ, नीट व अन्य परीक्षाओ में नकल माफिया पर रोक लगाओ 30 जून को रिटायर होने वालो की वार्षिक वृद्धि की जाए, न्यायालयों के निर्णयों का सार्वजनिकरण किया जाए, निजीकरण, ठेका व कौशल रोजगार अग्निवीर भर्ती को वापस लेकर सभी को पक्का रोजगार दिया जाए। धरने को सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव गुलशन भारद्वाज ने भी संबोधित करते हुए मांगों का समर्थन किया व 22 जुलाई के जिला मुख्यालय पर आक्रोश प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की।
यह भी पढ़ें: Jind News : लाठी तथा डंडो से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या, तीन लोग घायल

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जरूरतमंद बच्चों को स्कूली सामान मिला तो लौटी मुस्कान : पारूल खन्ना

 यह भी पढ़ें: Gurugarm News : सीएम नायब सिंह ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को किया सम्मानित