(Yamunanagar News) जगाधरी। सीटीएम पीयूष गुप्ता ने कहा कि समाधान शिविर में अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले प्रत्येक प्रार्थी की समस्याओं को मौके पर ही निपटान करने का भरसक प्रयास रहें, यदि कोई समस्या का समाधान दस्तावेजों या अन्य जांच पर आधारित है तब भी उसका समयबद्ध होकर जल्द निपटान करवाना सुनिश्चित करें।
सीटीएम पीयूष गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से यमुनानगर में जिला स्तर प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है।

उन्होंने यह भी बताया कि पंचायतों से सम्बन्धित शिकायतों के निपटान के लिए उप मण्डल स्तर पर तथा नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतों के निपटान के लिये नगर निगम कार्यालय यमुनानगर-जगाधरी में प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

समाधान शिविर में कुल 2 शिकायत प्राप्त हुई

उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाने का काम कर रहे हैं। इस दौरान समाधान शिविर में कुल 2 शिकायत प्राप्त हुई। इस शिविर में वार्ड नम्बर-1 यमुनानगर निवासी मिश्री लाल व रामबीर के परिवार पहचान पत्र में त्रुटियां ठीक की गई।

पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल ने समाधान शिविर में पुलिस विभाग से संबंधित समस्याएं सुनी और उन समस्याओं को संबंधित थाना प्रबंधकों को समाधान करने के निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल, डीएसपी कवलजीत सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें: 6500mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हो सकता है Vivo T4x 5G