Yamunanagar News : गणतंत्र दिवस समारोह की रिहर्सल तेजली खेल स्टेडियम में जारी : एडीसी आयुष सिन्हा

0
52
गणतंत्र दिवस समारोह की रिहर्सल तेजली खेल स्टेडियम में जारी : एडीसी आयुष सिन्हा
गणतंत्र दिवस समारोह की रिहर्सल तेजली खेल स्टेडियम में जारी : एडीसी आयुष सिन्हा

(Yamunanagar News) यमुनानगर। डीसी कैप्टन मनोज कुमार के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के लिए तेजली खेल परिसर में पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। गणतंत्र दिवस समारोह तेजली स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

इस मौके पर शानदार मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा : आयुष सिन्हा 

अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि इस मौके पर शानदार मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा। इस मार्च पास्ट में जिला पुलिस, जिला महिला पुलिस, गृह रक्षी विभाग की टुकड़ी के साथ-साथ एनसीसी लडक़े व लड़कियों की टुकडिय़ां, गल्र्स गार्डस और स्काऊट तथा स्कूली बच्चों का बैंड शामिल होगा इसके अलावा स्कूली विद्यार्थियों द्वारा योग क्रियाओं का प्रदर्शन करते हुए सूर्य नमस्कार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि जिला के स्वतंत्रता सेनानियों व युद्ध वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को प्रात: 10 बजे फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल होगी और 26 जनवरी को मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उपमंडल स्तर पर भी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा चयनित विभागों द्वारा अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं और कार्यक्रमों पर आधारित मनमोहक झांकियां निकाली जाएंगी।

इस मौके पर डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार, शिक्षा विभाग से राजेश पोसवाल, कृष्ण लाल, मदन लाल, दया सिंह, जोगेन्द्र कुमार, संजय शर्मा, विजय कुमार, कवलजीत सिंह सहित विभिन्न स्कूलों के अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Realme P2 Pro सिर्फ 21999 रुपये में, देखें सभी ऑफर्स 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : शिविर में पहुंची चार शिकायतें, निगमायुक्त ने अधिकारियों को दिए समाधान करने के निर्देश